
Karva Chauth 2023: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। करवाचौथ के त्योहार से पहले बाजार में रौनक बढ़ गई है। मुरार के सदर बाजार से लेकर महाराज बाड़े तक बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गई। असल में करवा चौथ के त्योहार पर व्रत रख पति की दीर्घायु की कामना से पहले महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। यही नहीं ब्यूटी पार्लर से लेकर सजने-संवरने को कास्टमेटिक का सामान की खूब बिक्री हुई। आगामी एक नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर बाजार में दुकानदारों ने सामान का स्टाक कर रखा है। बाजार में महिलाओं की भीड़ बता रही है कि इस बार करवा चौथ पर व्यापार अच्छा रहेगा जिससे व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं।
करवाचौथ के त्योहार पर महिलाएं सजने संवरने पर काफी ध्यान देती है, इसलिए करवा चौथ से पहले कास्मेटिक और कपड़ा बाजार में महिलाओं की भीड़ बढ़ गई। बाजार में महिलाओं के साज-सज्जा के लिए जगह-जगह दुकानें लग गई हैं। बाजारों में कपड़ों से लेकर महिलाओं की जरूरत का सभी सामान उपलब्ध है। पति की दीर्घायु की कामना के लिए सुहागिनें इस दिन उपवास रखती है। करवा चौथ महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व होता है। बाजार में महिलाओं के शृंगार के नए-नए डिजाइन के सामान आ चुके हैं। इसी तरह से साड़ी के शोरूम पर भीड़ लगी हुई है, जहां महिलाएं डिजाइनर साड़ी और लहंगे पसंद कर रही हैं तो वही पुरुष डिजाइनर कुर्ते पायजामे और हाफ जैकेट पसंद कर रहे हैं।
करवा चौथ पर पत्नी जहां पति की दीर्घायु की कामना करती है। वही पति, पत्नी का उपवास खोलने के बाद कोई न कोई उपहार देता है। इसी के चलते पुरुष भी बाजार में उपहार खरीदने के लिए पहुंचे, जिन्होंने आवश्यकता के अनुसार उपहार खरीदा। किसी ने मोबाइल, सोने के गहने जैसे चेन, अंगूठी, कान के झुमके, ब्रासलेट, पायल आदि खरीदी। इसी तरह से इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई।