नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। डबरा की रहने वाली एक युवती से होतम सिंह चौहान नाम के युवक ने दोस्ती की। वह खुद को कुंवारा बताता था। युवती को उसने शादी का झांसा दिया और मिलने के लिए ग्वालियर भी बुलाया। युवती उससे बात करती थी, जब युवती को उसके शादीशुदा होने के बादे में पता लगा तो बातचीत बंद कर दी। इसके बाद भी वह युवती पर लगातार बात करने के लिए दबाव डालता रहा।
शादी भी तुड़वा दी
युवती की शादी तय हो गई तो उसने मंगेतर को बताकर शादी तुड़वा दी। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर युवती के नाम से 22 फेक आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर दिए। परेशान होकर युवती अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई।
इंटरनेट मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
डबरा क्षेत्र में रहने वाली युवती की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिये होतम सिंह चौहान निवासी अहमदाबाद से हुई। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। उसने युवती को मिलने के लिए ग्वालियर बुलाया। युवती उससे मिलने भी आ गई। दोनों की मुलाकात होती रही, इसी बीच युवती को पता लगा कि होतम सिंह चौहान शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी वह नहीं माना।
लगातार वॉइस कॉल किए
इधर...घर बैठे कमाई का लालच देकर 3.16 लाख रुपये ठगे
घर बैठे कमाई का लालच देकर युवक को ठग लिया। ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिये युवक को ग्रुप से जोड़ा। फिर उसे अलग-अलग टास्क दिए। फिर उसके साथ ठगी की। मानवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रकाश सिंह निवासी बहोड़ापुर ने शिकायत की है कि उसके पास टेलीग्राम एप पर मैसेज आया था। उसे रेटिंग के टास्क देकर 3.16 लाख रुपये जमा करा लिए।