Bhopal Coronavirus : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव
Bhopal Coronavirus : नरोत्तम मिश्रा कोरोना को लेकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते रहे हैं
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 26 Sep 2020 05:11:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Sep 2020 05:45:37 AM (IST)

भोपाल Bhopal Coronavirus । राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह ग्वालियर स्थित घर पर रह रहे थे। कोरोना के लक्षण मिलने पर उनकी जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालियर स्थित घर पर संपर्क में रहे परिजन एवं अन्य लोग सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्र बेटे के संपर्क में कई दिनों से नहीं थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों मास्क नहीं पहनने संबंधित बयान देकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा चर्चा में रहे थे। नरोत्तम मिश्रा कोरोना को लेकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते रहे हैं और अब उन्हीं के परिवार में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। मास्क नहीं पहनने संबंधित बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा का काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद मंत्री को माफी मांगना पड़ी और अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि आगे से मैं भी मास्क पहनूंगा और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करूंगा।
कांग्रेस ने घोषित कर दिया था इनाम
इधर कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर सियासत शुरू कर दी थी। कांग्रेस पार्टी ने ऐलान कर दिया था कि जो भी व्यक्ति मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगा, उसे 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।