नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। पलवल रेलवे स्टेशन के पास संधारण कार्य के चलते आगामी सितंबर माह के पहले पखवाड़े में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने ट्रेन क्रमांक 12155-12156 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस को छह से लेकर 15 सितंबर तक रद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 20171-20172 भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 17 सितंबर को रद कर दिया गया है।
इसके अलावा पांच से लेकर 16 सितंबर के बीच ट्रेन क्रमांक 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस का संचालन सिर्फ जबलपुर से आगरा कैंट स्टेशन तक ही किया जाएगा। ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन तक नहीं जाएगी। इसके अलावा अगस्त से सितंबर माह के बाद जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की करीब 52 ट्रेनों को रद किया जाएगा।
इनमें ग्वालियर से गुजरने वाली दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 30 अगस्त और छह, 10 व 13 सितंबर को रद रहेगी। इसी प्रकार निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 31 अगस्त, सात, 11 व 14 सितंबर को रद रहेगी।
अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन की ओर से 116वां आयोजन रविवार को सिटी प्लाजा में दोपहर एक बजे से होगा। परिचय सम्मेलन के लिए देशभर से 360 पंजीयन अपने विवाह योग्य बच्चों के कराए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि अनेकों युवक, युवती स्वयं मंच पर आकर अपने विवाह के लिए अपना परिचय देंगे। परिचय सम्मेलन में इंजीनियर, डाक्टर एवं बिजनेसमैन युवक-युवती का भी पंजीयन किया गया है।
पत्रिका का इस अवसर पर प्रकाशन भी होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष ममता अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजीव अग्रवाल एवं विष्णु अग्रवाल होंगे।