
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सूर्य नमस्कार चौराहे पर स्थित कुसमाकर रंगमंच में आयोजित शादी समारोह में से रविवार की रात दो बजे के लगभग वधु की मां संध्या त्रिपाठी का पर्स चोरी चला गया। पर्स मंडप के नीचे से चोरी गया है। चोरी गए पर्स में सोने के टाप्स, एक सलाई, एक जोड़ी चांदी की पायल, 60 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड था।
फरियादी अशोक त्रिपाठी निवासी मामा का बाजार सब्जी मंडी के पास ने गोला का मंदिर थाने में पर्स चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मेघना त्रिपाठी की कुसमाकर रंगमंच गार्डन से शादी थी। रात में फेरों का कार्यक्रम चल रहा था। पत्नी संध्या त्रिपाठी अन्य रिश्तेदारों के पास बैठी थीं। पर्स पास में रखा था। उसी समय एक युवक दो रजाई लेकर आया और उसने एक रजाई पर्स पर डाल दी। कुछ देर बाद देखा कि पर्स गायब था। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ पर्स चोरी का मामला दर्ज किया है।
किशोरी व विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्याः सिद्धेश्वर नगर व शिवनगर कालोनी में एक किशोरी व विवाहिता ने रविवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिद्धश्वर नगर निवासी रूबी गुर्जर (15 वर्ष) पुत्री नाथू सिंह गुर्जर ने रविवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद किशोरी के शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया। इधर शिवनगर (थाटीपुर) निवासी मंजू पत्नी राजकुमार सेन ने भी रविवार की रात को घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता मानसिक रूप से कमजोर बताई गई है। थाटीपुर थाना पुलिस विवाहिता के आत्महत्या करने का कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।