Broad gauge track News: ग्वालियर (नप्र)। ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज ट्रैक परियोजना के अंतर्गत सुमावली से जौरा के बीच 16 किमी लंबे रेल खंड पर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल किया गया। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने पूरे ट्रैक का जायजा लिया। उन्होंने इस रेल खंड पर बनाए गए स्टेशन भवनों और ट्रैक का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। इस रेल खंड पर वर्तमान में सुमावली तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दिनभर में तीन जोड़ी फेरे लगा रही है। रेलवे ने इस ट्रैक पर चरणबद्ध तरीके से ट्रेन के संचालन की योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत अब जौरा तक ट्रेन का विस्तार किया जाना है। इसके लिए सोमवार को सीआरएस मनोज अरोरा ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने ट्रैक के साथ ही सिग्नल रूम आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मंजुल माथुर, सीएसइ प्रशांत कुमार वर्मा, सीइडीइ एससी तिवारी, सीइ टीएमसी गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।
सीआरएस मनोज अरोरा आज झांसी से दतिया के बीच बिछाई गई तीसरी लाइन का निरीक्षण करेंगे। इस लाइन पर भी ट्रेन को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने के साथ ही ट्राली निरीक्षण भी किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत अभी दतिया से डबरा, अनंतपैठ से ग्वालियर, मुरैना से हेतमपुर पर भी तीसरी लाइन पर ट्रेन के संचालन का निरीक्षण भविष्य में किया जाना है।