
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने ग्वालियर नगर निगम परिषद में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 21 अरब 28 करोड आठ लाख 31 हजार रुपए का बजट प्रस्तुत किया। यह तीन लाख एक हजार 150 रुपए लाभ का बजट बताया है।
नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन सभापित श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रुपये 21,28,08,31,000/- (इक्कीस अरब अठ्ठाईस करोड़ आठ लाख इक्तीस हजार रूपये) आय तथा रूपये 21,07,45,27,000/- (इक्कीस अरब सात करोड़ पैंतालीस लाख सत्ताईस हजार रूपये) का व्यय तथा रक्षित कोष 5 प्रतिषत रुपये 20,60,02,850/- (बीस करोड़ साठ लाख दो हजार आठ सौ पचास रूपये) इस प्रकार रुपये 3,01,150/- (तीन लाख एक हजार एक सौ पचास रूपये) आधिक्य का बजट प्रस्तुत किया।
महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वर्तमान परिषद का प्रथम बजट प्रस्तुत करते हुये मैं अपने कर्तव्य के अनुरूप वर्तमान परिषद की अल्पावधि में सभापति द्वारा लिए गए विवेकपूर्ण निर्णयों में समस्त पार्षदों के सहयोग, सामंजस्य की भावना और नगर विकास के कार्यों में सम्मानीय नागरिकों के सहयोग एवं मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए नमन करते हुए धन्यवाद करती हूॅ। आज मुझे यह कहने में किंचित भी कोई संकोच नहीं है कि हमारे प्रतिपक्ष और सत्तापक्ष के सभी पार्षदों ने परस्पर विश्वास और समन्वय की भावना को बनाए रखा है।
गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर नगर का अतीत वैभवपूर्ण है। यह नगर अपनी ऐतिहासिकता में ही नहीं बल्कि नियोजित नगर के रूप में भी प्रसिद्ध रहा है। यहां पत्थर शिल्प के कलात्मक भवनों की श्रंृखलायें, भव्य चौराहे, विशाल उद्यान, चौड़ी सड़कें, व्यवस्थित बाजार, उद्योग क्षेत्रों के साथ-साथ महाराज बाड़ा, ऐतिहासिक दुर्ग, स्वर्ण रेखा नदी, व्यवस्थित यातायात, विशाल खेल मैदान सहित आमोद-प्रमोद तथा पर्यटन के रूप में एक समृद्ध विरासत हमारे पास है, जिसके संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिये हम कृत संकल्पित हैं।
नगर निगम के बजट का विशेष सम्मेलन सोमवार को महापौर की सास रामकुमारी सिंह को श्रद्धांजलि देने के स्थगित कर दिया जाएगा। सभापति मनोज सिंह तोमर ने मंगलवार को बजट की प्रति खोलकर उसका वाचन कराया। बजट में महापौर की दो करोड़, वहीं 66 पार्षद और 12 वरिष्ठ पार्षदों को एक-एक लाख सहित कुल 2.78 करोड़ की आर्थिक सहायता का प्रविधान रखा जा रहा है। केंद्रीय और राज्य की सहायता से 912 करोड़ की योजना के तहत अमृत योजना फेस 2 के लिए लगभग 200 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र के छह वार्डों में पानी व सीवर के कार्य के लिए 100 करोड़ और 15वें वित्त से मिलने वाली करीब 50 करोड़ की राशि से सीवर-पानी, वाटर बाडी सहित संधारण के अन्य कार्य कराए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जाने वाले सीसी कार्य के लिए 55 करोड़ के स्थान पर 65 करोड़, डामर के नए कार्य के लिए 25 करोड़ बढ़ाने व पुराने संधारण की राशि 40 करोड़ किया गया है। कार्यशाला में 46 करोड़, पार्क विभाग में नौ करोड़, फायर विभाग में पांच करोड़, सामान्य प्रशासन में 172 करोड़, चिड़ियाघर में तीन करोड़ रुपए की राशि सहित कुल 2110 करोड़ का बजट बनाया गया है।
