Bullion businessman commits suicide in Gwalior: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। संपत्ति के विवाद के चलते सराफा कारोबारी ने जहर खाकर जान दे दी। घटना नाग देवता मंदिर के पास छत्री बाजार में बुधवार सुबह की है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
60 वर्षीय नरसिंह दास अग्रवाल का सराफा बाजार में श्रेया ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। सुबह के समय नरसिंह दास ने जहर खा लिया। इसकी भनक जब घरवालों को लगी तो वह तत्काल नरसिंह को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जनकगंज थाना पुलिस मौका पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें संपत्ति बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद बताया गया है। पड़ोसियों का कहना था कि छोटे भाई नंदकिशोर और रमेश अग्रवाल से संपत्ति का विवाद चल रहा था। हालांकि जनकगंज थाना प्रभारी संजीवन नयन शर्मा का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है। सुसाइड नोट भी मिला है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इलाज के दौरान मानसिक रोगी की मौतः बहोड़ापुर थाना पुलिस के मुताबिक मानसिक रोगी हैदर अली का जेएएच के न्यूरोलॉजी वार्ड में काफी दिनों से इलाज चल रहा था। पर यह किसी के पास जानकारी नहीं है कि वह कहां का रहने वाला है। इसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। अस्पताल से मिली तहरीर पर मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों का पता लगाया जाएगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौतः बनवार की रहने वाली 25 वर्षीय रजनी कुशवाह पत्नी सतेन्द्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। रजनी के चाचा का आरोप था कि उनकी बेटी को ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। रात में ससुराल वालों ने फोन कर बताया था कि तुम्हारी बेटी झगड़ा कर रही है, पर जब मैंने बात कराने के लिए कहा तो उन्होंने बात नहीं कराई। सुबह पता चला कि रजनी की मौत हो गई। कभी तो ससुराल वाले कहते हैं कि सांप ने काट लिया तो कभी कुछ और बहाने बना रहे हैं, जबकि रजनी के शरीर पर चोट के निशान हैं।