ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अभिषेक तोमर हत्याकांड के मुख्य शूटर बंटी भदौरिया की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे सोमवार को पड़ाव थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए और रिमांड मांगा।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए कोर्ट ने बंटी को 9 मार्च तक के लिए रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने गुना में पूर्व मंत्री के बंगले पर फायरिंग भी की थी। आरोपी पूछताछ में पिछले गुनाह तो कबूल कर रहा है। लेकिन अभिषेक तोमर को किसके कहने पर गोली मारी? इस सवाल पर वह केवल राहुल राजावत व विक्रम राणा का नाम ले रहा है। इसके आगे की कड़ी से अनभिज्ञता जता रहा है।
पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि तानसेन रोड पर गोली मारकर अभिषेक तोमर निवासी पीएचई कॉलोनी चार शहर का नाका की हत्या के मामले में शूटर के रूप में बंटी भदौरिया निवासी लाइन नंबर-1 व आनंद की पहचान हुई। पुलिस ने बंटी भदौरिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। पूछताछ के लिए आरोपी को 5 मार्च तक के लिए रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को पुलिस ने सोमवार की दोपहर को कोर्ट में पेश किया।
बंटी भदौरिया को कोर्ट में पेश करने के साथ पड़ाव थाना प्रभारी कोर्ट में पेश हुए। पुलिस ने आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए और रिमांड मांगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूछताछ में अभिषेक तोमर की हत्या करने के लिए राहुल राजावत व विक्रम राणा से सुपारी उठाना कबूल कर रहा है, लेकिन अब तक उसने ये नहीं बताया है कि उसने अभिषेक की हत्या करने के लिए सुपारी के रूप में उसे कितनी राशि मिलनी थी। और अभिषेक की हत्या क्यों और किसने कराई है।
पूछताछ में केवल इतना बता रहा है कि राहुल राजावत का कहना था कि गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर की हत्या के बाद उसे इतना पैसा देगा कि वह मालामाल हो जाएगा। कोर्ट में परमाल सिंह तोमर के सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए उसने राहुल को बताया कि यहां अगर परमाल सिंह तोमर को निशाना बनाया तो पुलिस उसे मार देगी।
उसके बाद राहुल के कहने पर पेशी से लौट रहे आनंद की मदद से गोली मारकर अभिषेक तोमर की हत्या कर दी। पुलिस का मानना है कि बंटी भदौरिया अभिषेक की हत्या से जुड़े कई राज उसे मालूम हैं, लेकिन बता नहीं रहा है। आरोपी ये भी कह रहा है कि एक बार पोरसा में भी परमाल सिंह तोमर की हत्या करने का प्रयास कर चुका है।
बंटी भदौरिया ने पूछताछ में बताया कि शिवराज सरकार में मंत्री रहे भाजपा के एक नेता के बंगले पर सुपारी लेकर फायरिंग कर चुका है। बंटी का कहना है कि उसके पिता का खोआ का बड़ा कारोबार था। इल्ली भदौरिया के साथ उसने उसका मकान खरीदने वाले गुर्जर के घर पर फायरिंग की थी। ये उसका पहला अपराध था, लेकिन उसने डर के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
बंटी का कहना है कि उसकी किसी से सीधी दुश्मनी नहीं है। उसके नाम दर्ज अपराध में उसने दोस्ती व पैसे के लिए किए हैं। आरोपी ने कबूल किया कि वह गांजे का नशा करता है। लेकिन सू्त्रों का कहना है कि अपराध करने से पहले नशीली गोलियां भी खाता है।
राहुल व विक्रम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दविश दीः गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर की हत्या की सुपारी देने वाले राहुल राजावत व विक्रम को तलाशने के लिए पुलिस ग्वालियर-चंबल संभाग के आसपास के जिलों में दविश दी। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। पुलिस का दावा है कि राहुल राजावत के पुलिस के गिरफ्त में आते ही अभिषेक व परमाल सिंह तोमर की हत्या करने की सुपारी देने के कई राज खुल जाएंगें।