नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर में बदहाल ट्रैफिक बाजारों की सूरत बिगाड़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है- सड़कों पर कब्जा। सबसे ज्यादा खराब हालात लश्कर क्षेत्र में हैं। ठेले वाले, हाकर्स ही नहीं रेस्त्रां और फूड स्टाल चलाने वाले दुकानदार ट्रैफिक बिगाड़ रहे हैं। सड़कों पर ही पूरा कारोबार कर रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस हो या नगर निगम का मदाखलत अमला, सभी बेसुध हैं।
जनता परेशान है, लेकिन दुकानदार और जिम्मेदारों का ऐसा गठजोड़ है, जिसके आगे न तो सरकारी अमले को लोगों की परेशानी नजर आती है न किसी तरह की अव्यवस्था। नईदुनिया ने लश्कर के अलग-अलग बाजारों में जाकर हालात जाने, जहां चार प्वाइंट ऐसे हैं, जहां खानपान के स्टाल, दुकानों की वजह से ही सुबह से रात तक जाम लग रहा है।
इस रोड पर फूड स्टाल की वजह से सबसे ज्यादा जाम लगता है। यहां दुकान के अंदर खाने का सामान तैयार होता है। सड़क पर बाकायदा टेबल लगा दी गई हैं, यहीं चार पहिया, दो पहिया गाड़ियां खड़ी होती हैं। सड़क सुबह से रात तक घिरी रहती है, जनता परेशान होती है, लेकिन दुकानदारों को कोई फक्र नहीं पड़ता। यहां कभी कार्रवाई नहीं होती। इसकी वजह गठजोड़ है। दाल बाजार: दाल बाजार में श्रीराम मिष्ठान भंडार से लेकर नया बाजार तिराहे तक सड़क पर खानपान का कारोबार हो रहा है। श्रीराम मिष्ठान्न भंडार के बाहर सड़क करीब 10 फीट तक घिरी रहती है। यहां फूड स्टाल लगता है। इसके बाद गाड़ियां खड़ी होती हैं। पांच फीट सड़क भी बमुश्किल ट्रैफिक के लिए बचती है।
यहां सुबह दाल टिक्कड़ और शाम को छोले भटूरे बेचने वाले दुकानदारों की वजह से जाम लगता है। लेफ्ट टर्न पर ही सड़क पर कब्जा है। सड़क पर टेबल लगी रहती है। सामने ट्रैफिक प्वाइंट रहता है, लेकिन किसी को यह कब्जा नजर नहीं आता। इसकी वजह से यहां दिनभर जाम लगता है। लेफ्ट टर्न पर ही जिम्मेदारों ने कब्जा करा दिया,जबकि लेफ्ट टर्न पर सुगम ट्रैफिक में बाधकों को दूर करने के निर्देश हर बैठक में दिए गए।
पाटनकर चौराहे पर नाश्ता सेंटर चलाने वाले दुकानदार ने राम मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते का एक छोर ही कब्जा रखा है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदार की सुविधा के लिए बाकायदा बेरीकेड भी लगा दिया। इसके अंदर उसके यहां आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी होती हैं। इससे आम लोग परेशान होते हैं।
सुनील सिकरवार- यातायात थाना प्रभारी कंपू क्षेत्र। नगर निगम: अनुज शर्मा- मदाखलत प्रभारी, शैलेंद्र चौहान- मदाखलत प्रभारी।
शहर में अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जाती है। सामान जब्त कर जुर्माना तक वसूला जाता है। इसमें और तेजी लाई जाएगी।
-पवन शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम।
जहां-जहां ट्रैफिक अव्यवस्थित है, उसकी समीक्षा की जाएगी। त्योहार पर ऐसी अव्यवस्था बिलकुल नहीं चलेगी। अफसरों को निर्देशित किया जाएगा कि फील्ड में जाकर काम करें। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
-अरविंद सक्सेना आइजी, ग्वालियर रेंज।