लापरवाह कार सवार ने मां-बेटे को मारी टक्कर, फरार होते समय दूसरी कार भी तोड़ी
लापरवाह कार चालक ने मां-बेटे को मारी टक्कर, फरार होते समय दूसरी कार भी तोड़ी
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 11:39:12 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Aug 2025 12:26:23 AM (IST)
ग्वालियर में सड़क हादसा।HighLights
- घायल अवस्था में शशि कुशवाह स्वयं पड़ाव थाने पहुंचीं
- आरोपी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
- पुलिस ने मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र के विकास नगर में सोमवार शाम एक लापरवाह कार चालक ने इलाज कराने जा रही महिला और उसके छोटे बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित चालक मौके से भागने की कोशिश में दूसरी कार में भी टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शशि कुशवाह निवासी विकास नगर सोमवार शाम करीब 7 बजे अपने साढ़े तीन साल के बेटे देवराज को दवा दिलाने हास्पिटल जा रही थीं। अस्पताल पास होने के कारण वह बच्चे को गोद में लेकर पैदल ही जा रही थीं। जैसे ही वह अस्पताल के सामने पहुंचीं, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से शशि और उनका बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने के दौरान एक अन्य कार में भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कार क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद घायल अवस्था में शशि कुशवाह स्वयं पड़ाव थाने पहुंचीं और आरोपित चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला कायम कर मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और अब आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
दो स्थानों पर भी एक्सीडेंट ,स्कूटर चालक गंभीर
- शहर में दो अन्य स्थानों पर भी अज्ञात वाहनों से टक्कर मारे जाने की सूचना सामने आई है। इसमें एक तो आकाशवाणी स्थित निजी होटल के पास एक स्कार्पियो गाड़ी से ई रिक्शा और स्कूटर सवारों को टक्कर मारने का मामला उजागर हुआ है।
- बताया जा रहा है इस टक्कर में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई है, हालांकि पुलिस की ओर से यह बात अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं दूसरी ओर स्कूटर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिन्होंने पुलिस को पूरी घटना के बारे में भी बताया है।
- वाहन चालक को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा झांसी रोड़ थाना क्षेत्र स्थित जीवाजी क्लब के पास भी दो लोगों को टक्कर मारने की बात सामने आई है हालांकि इस मामले में चोटिल लोगों ने खबर लिखे जाने के समय तक पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।