ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त अक्सर दुर्घटना का शिकार लोग बनते हैं। इसके बाद भी चलती ट्रेन में चढ़ने से गुरेज नहीं करते। इसी तरह का एक हादसा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बीते रोज हुआ। जिसमें ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक महिला की जान बचा ली। यह कोई पहला हादसा नहीं जब जवानों ने ट्रेन से गिरते हुए यात्री को बचाया हो। इससे पहले भी कई यात्रियों की जान जवान बचा चुके हैं।
मंगवार को ट्रेन नंबर 12715 डाउन सचखण्ड एक्सप्रेस में चलती ट्रैन में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पैर फिसलने के कारण गिरकर ट्रेन के नीचे जाने लगा जिसे आरक्षक शिव शंकर सिंह द्वारा बचा लिया गया। यात्री जब ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में खाली जगह में चला गया तो शिवशंकर ने उसका हाथपकड़कर अन्य यात्रियों की मदद से उसे बाहर की ओर खींच लिया। शिवशंकर ने बहादुरी का परिचय देते हुए यात्री की जान बचाई गई तथा यात्री के साथ गंभीर दुर्घटना होने से बाल बाल बची। यात्री द्वारा अपनी जान बचाने के लिए आरक्षक शिव शंकर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और महिला यात्री को सुरक्षित हालत में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ी श्रीधाम एक्सप्रेस गाड़ी में बैठाया गया उक्त महिला गैर हिंदी वासी क्षेत्र की होने के कारण उसकी भाषा समझ न आई और उसके बारे में पूछताछ नहीं की गई। लेकिन ट्रेन में चढ़ते समय विशेष ध्यान रखने कीआवश्यकता होती है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हो तभी उसमें चढ़ना उतरना सुरक्षित है। लेकिन लोगों को अक्सर देखा गया कि जब ट्रेन चलने लगती तब दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया जाता है। जो खतरनाक है और अपनी जान के साथ खिलवाड़ है।
बच भी गए तो अंग भंग का रहता है खतरा: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने की आशंका रहती है और मौत भी हो सकती है। अक्सर लोग चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो जाते हैं। इस दौरान उनके अंग भंग हो जाते हैं। ये कष्ट जीवन भर लोगों को सालता रहता है।