
CM Kanyadan Yojana: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर के नागरिक अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए पंजीयन की आज अंतिम तिथि है। इसके लिये अपने निकटस्थ क्षेत्रीय कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीयन कराया जा सकता है।
नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि शहर के नागरिक नगर निगम से संपर्क कर गरीब कन्याओं के विवाह करा सकते हैं। विवाह एवं निकाह संस्कार का पूर्ण कार्य निश्शुल्क कराया जाएगा। पात्रता के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष के प्रमाण पत्र के साथ ही कन्या का मप्र का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके साथ ही कन्या का बैंक खाता नंबर, वर व कन्या के फोटो, आधार नंबर, समग्र परिवार आईडी सहित मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा फोटो आवेदन पत्र में लगाना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत 21 फरवरी एवं नौ मार्च को भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिकक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक साल की देरी से हो रहा है। नगर निगम ने गर्मी के मौसम में ही सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि घोषित कर दी थी, लेकिन कोरोना की बंदिशों के चलते शादी-समारोहों में निर्धारित संख्या में ही मेहमानों को बुलाने का नियम था। इसके चलते शासन स्तर से इन सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन टाल दिया गया था। इस बीच शादी समारोह के सहालग खत्म होने के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन नहीं कराया जा सका। अब सहालग शुरू होने पर शासन स्तर से तिथियां घोषित होने के बाद नगर निगम द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन आगामी तिथियों में किया जाएगा।