
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए कोच इंडीकेटर गड़बड़ी कर रहे हैं। ये कोच इंडीकेटर ट्रेन के आने से एक से दो मिनट पहले ही अपडेट हो रहे हैं। इसके चलते यात्रियों को प्लेटफार्म पर भागादौड़ी करनी पड़ रही है। ऐसे में दुर्घटना की भी आशंका बढ़ जाती है। दरअसल, इन कोच इंडीकेटर को संचालित करने वाले सर्वर व मशीनाें में गर्मी के कारण दिक्कतें आ रही हैं। इन मशीनों को ठंडा रखने के लिए एसी लगाने की जरूरत है, लेकिन ये व्यवस्था स्टेशन पर नहीं है। इसके चलते यह समस्या खड़ी हो रही है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक की तरफ बने पूछताछ कार्यालय (इंक्वायरी) में ही उद्घोषणा प्रणाली के अलावा कोच एवं ट्रेन इंडीकेटर को संचालित करने के लिए मशीनें लगी हुई हैं। गर्मी के मौसम में मशीनें जल्दी गर्म हो रही हैं। मशीनें गर्म होने के कारण स्टेशन पर कोच इंडीकेटर प्रभावित हो रहे हैं। आमतौर पर ऐसी मशीनों को ठंडा रखने के लिए एसी लगाया जाता है, लेकिन एसी न होने के कारण दिक्कत हो रही है। रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर बोर्ड के जरिए यात्रियों को ट्रेन के पहुंचने से पहले पता चल जाता है कि कौन सा कोच कहां पर आएगा। इसके चलते यात्री ट्रेन के आने से पहले ही वहां खड़े हो जाते हैं, जहां उनका कोच आना है और उसमें उनकी बर्थ बुक है। इसके अलावा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड से भी ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान के साथ ट्रेन किस प्लेटफार्म पर पहुंचेगी, यह जानकारियां दी जाती है। मशीनें गर्म होने के कारण स्टेशन पर लगे इंडिकेशन बोर्ड गड़बड़ होने लगते हैं। इन्हें अपडेट करने में समय लगता है। इसके अलावा कभी-कभी ट्रेन की जानकारी प्रदर्शित नहीं होती है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।