Gwalior Crime News: ग्वालियर में बस के अंदर फांसी लगाकर किया सुसाइड
Gwalior Crime News: ग्वालियर में पटेल मैरिज हॉल के सामने बस में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद स्वजनों का आरोप है कि युवक ने फां ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 03:39:03 PM (IST)Updated Date: Thu, 04 Jan 2024 03:39:03 PM (IST)
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर में पटेल मैरिज हॉल के सामने बस में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद स्वजनों का आरोप है कि युवक ने फांसी नहीं लगाई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक पटेल बड़ागांव के पास पटेल मैरिज हाल के सामने करीब एक महीने से एक खराब बस खड़ी है। इसी बस में बड़ा गांव निवासी निख्लि यादव घर से गायब था। जब घर के लेाग उसे तलाश रहे थे तो बस में उसका शव लटकता हुआ दिखाई दिया। प्रथम द्ष्टया लगता है कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन मृतक के पिता का आरोप है कि निखिल को शराब पिलाकर मारा गया है और आत्महत्या दिखाने के लिए बस में लटकाया गया है। हालांकि पुलिस सभी एंगलों से मामले की जांच कर रही है।