शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर ठेकेदार से ठगे 90 लाख, जमीन बेचकर दी थी रकम
एक वीडियो में शेयर बाजार में निवेश के लिए हिन नाम की कंपनी का नाम लिखा था। इसमें दिए गए नंबरों पर ठेकेदार ने संपर्क किया। तब इन्हें निवेश के तरीके बताए गए। उनसे अलग-अलग किस्त में 40 लाख रुपये ले लिए गए। जब यह पैसा डूब गया तो इसे निकालने के लिए ठगों द्वारा बताए गए खातों में और रुपये डालते गए। उन्हें 90 लाख का चूना लग गया।
Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 10:58:01 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 11:06:44 PM (IST)
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर हुई ठगी।HighLights
- ठेकेदार संजय सिंह चौहान की मां का कुछ समय पहले निधन हो गया था।
- इसके बाद से वह परेशान रहने लगे थे। सोशल मीडिया पर समय गुजारते थे।
- ठगी का पता लगने पर साइबर सेल में की शिकायत, पुलिस कर रही पड़ताल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र में रहने वाले ठेकेदार के साथ 90 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शेयर बाजार में पैसा लगाने का लालच देकर उसे ठग लिया गया। ठेकेदार ने पैसा देने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी। जब ठेकेदार को ठगे जाने का पता चला, तब उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
![naidunia_image]()
- ठेकेदार संजय सिंह चौहान की मां का कुछ समय पहले निधन हो गया था। इसके बाद से वह परेशान रहने लगे थे। समय गुजारने के लिए सोशल मीडिया पर समय गुजारते थे।
- इसी दौरान उन्हें शेयर बाजार में मुनाफे की वीडियो नजर आया, उन्होंने यह वीडियो देखा।
- फिर इसी तरह के और भी वीडियो अपने आप सामने आने लगे। उन्होंने इसमें रुचि ली।
- फिर एक वीडियो में शेयर बाजार में निवेश के लिए हिन नाम की कंपनी का नाम लिखा था।
- इसमें दिए गए नंबरों पर ठेकेदार ने संपर्क किया।
- तब इन्हें निवेश के तरीके बताए गए। उनसे अलग-अलग किस्त में 40 लाख रुपये ले लिए गए।
- जब यह पैसा डूब गया तो इसे निकालने के लिए ठगों द्वारा बताए गए खातों में और रुपये डालते गए।
- इस तरह इनके साथ 90 लाख रुपये की ठगी हो गई। इन्होंने 50 लाख रुपये तो जमीन बेचकर दिए।
- जब पूरा पैसा डूब गया, तब उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया।
- उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की है। इसकी जांच साइबर सेल ने शुरू कर दी है।
- पे-वालेट, बैंक खाते व मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
‘मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया’
ठेकेदार साइबर सेल में पहुंचा तो यहां बोला कि मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया है। साइबर सेल में पदस्थ पुलिसकर्मियों को ठेकेदार ने अपनी व्यथा सुनाई।