ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। क्या आप जानते हैं कि हाल ही के कुछ दिनों में ऐसे कई अपराधी पकड़े गए हैं, जो 5वीं, 8वीं व 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं, लेकिन पर अपने शातिर दिमाग से पुलिस और साइबर सेल को चुनौती दे रहे हैं। यह इंटरनेट, यू-ट्यूब चैनल पर हैकर्स, फ्रॉड करने वालों के वीडियो, क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरियल से दांव पेंच सीख रहे हैं। जिससे इनको पकड़ने में भी पुलिस को पसीना आ जाता है। हाल ही में कुछ मामलों में यह बात निकलकर सामने आई है।
इंटरनेट पर सब कुछ उपलब्ध
पिछले कुछ दिनों में पकड़े गए युवा अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इंटरनेट के माध्यम से काफी कुछ सीख रहे हैं। यू-ट्यूब चैनल पर फेसबुक आइडी हैक करने, वॉट्सऐप हैक करने, एटीएम व जामताड़ा के कई वीडियो अपलोड हैं। ऐसा नहीं है यहां अपराध से जुड़ी सामग्री ही उपलब्ध है। इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचा जाए। एटीएम, फेसबुक अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखा जाए यह सामग्री भी उपलब्ध है।
केस-1 : अभी 3 दिन पहले साइबर सेल ने इंदौर से सलमान खान नामक आरोपित को पकड़ा है। उसने एक निजी स्कूल के टीचर की फेसबुक आइडी हैक कर अश्लील पोस्ट शेयर किए। पुलिस 6 महीने से उसकी तलाश कर रही थी। वह पुलिस को लोकेशन बदल-बदलकर छका रहा थ्ाा। पकड़े जाने पर पता लगा कि वह 8वीं पास है। पर यू-ट्यूब पर उसने हैकिंग और लोकेशन बदलने पर पुलिस से बचने का तरीका सीखा। 6 महीने तक पुलिस को छकाता रहा।
केस-2 : बीते महीने भोपाल से नीरज नामक युवक पकड़ा गया था। यह भी किसी महिला का फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदारों को बदनाम कर रहा था। जब इसे भोपाल से साइबर पुलिस ने उठाया तो पता लगा कि यह 12वीं फेल है। उसने भी इंटरनेट के जरिए साइबर अपराध और उसकी चालबाजी सीखी है। जिससे वह साइबर की टीम से बच सके और 3 महीने तक पुलिस को छकाया।
केस-3 : हाल ही में भिंड के किला तलहटी निवासी एहसान खान ने ग्वालियर में मॉल व स्टेशन को उड़ाने की धमकी की सूचना दी थी। उसने बताया था कि बस में कोई आतंकवादी चर्चा कर रहे थे तब उसने यह सुना। सूचना पूरी तरह फर्जी थी। पकड़े जाने पर पता लगा कि वह 5वीं फेल है। पर वह क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरियल मोबाइल और यू-ट्यूब पर देखता है। जहां से यह सब सीखा।
इन्होंने कहा
इंटरनेट हर तरह की सामग्री होती है। अपराधी दिमाग के लोग हमेशा गलत दिशा में जाकर फ्रॉड, हैकिंग जैसी प्रोग्राम ही देखते हैं और सीखते हैं। - सुधीर अग्रवाल, एसपी ग्वालियर