Crowd in Train in Gwalior: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अब स्टेशन पर होली मनाकर लौटने वालों की भीड़ दिखने लगी है। स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही। सामान्य डिब्बे खचाखच भरकर चले और लोगों को वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस पूरे हफ्ते ट्रेनों में भीड़ रहने वाली है। रात में दिल्ली से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में लोगों की भीड़ रही। लोग बर्थ के लिए टीटीई के पीछे घूमते नजर आए। वहीं दूसरी ओर अब बसों में भीड़ बढ़ेगी. होली व दौज मनाकर लोग गांव से शहर की ओर लौटेंगे। इस बसों में भी इस हफ्ते आसानी से सीट नहीं मिलेगी। खड़े होकर सफर करना पड़ सकता है। अभी ट्रेनों में यह भीड़ आगामी छह से सात दिन तक चलेगी। क्योंकि रंग पंचमी के बाद भी लोग लौटेंगे। ऐसे में अभी कुछ दिन तक ट्रेनों में आना जाना मुश्किल रहेगा।
होली को लेकर लोगों ने दो से तीन महीने पहले ही टिकट करा लिए थे। लंबी दूर जाने वाली अप व डाउन की ट्रेनों में टिकट कापी दिन पहले हो गए थे। जिन यात्रियों ने वेटिंग टिकट लिए थे, उनकी वेटिंग लिस्ट क्लीयर नहीं हुई। पंजाब मेल, झेलम, भोपाल एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में भीड़ देखने को मिली। ताज एक्सप्रेस में दिल्ली जाने वालों की भीड़ रही। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस भी फुल चल रही है। दिल्ली व भोपाल के बीच सफर करने वालों की संख्या बढ़ी है।
तत्काल की कतार में लगे
कन्फर्म टिकट के लिए लोग तत्काल टिकट की कतार में भी लग गए हैं। तत्काल टिकट भी तत्काल खत्म हो रहा है। सुबह से ही स्टेशन की खिड़कियों पर तत्काल की कतार लगने लगती है।
- होली की वजह से सामान्य टिकट की बिक्री भी बढ़ी है।