ग्वालियर में हुंडी पर 37 लाख रुपये लेकर डीडी मॉल के मालिक ने वापस नही किए
इंदरगंज थाना पुलिस ने डीडी मॉल के मालिक आनंद मोहन के खिलाफ गुरुवार को अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 14 Jan 2022 07:30:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Jan 2022 07:30:56 AM (IST)

- हुंडी वापस लेकर मॉल में दो दुकानें देने का किया था वादा, वह भी पूरा नहीं किया
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि । इंदरगंज थाना पुलिस ने डीडी मॉल के मालिक आनंद मोहन के खिलाफ गुरुवार को अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्रकरण सुनील दीक्षित की शिकायत पर दर्ज किया है। फरियादी का आरोप है कि आरोपित ने हुंडी पर 37 लाख रुपये उधार लिए थे। पैसा वापस नहीं करने पर आरोपित ने डीडी माल में दो दुकानें देने का वादा किया। आरोपित ने यह वादा भी पूरा नहीं किया। आरोपित के खिलाफ व्यापारी ने पहले भी पुलिस से उधार पैसा लेकर नहीं लौटने की शिकायतें की हैं।
इंदरगंज थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि शब्द प्रताप आश्रम निवासी सुनील दीक्षित ने बताया कि आनंद मोहन को 20 अगस्त को हुंडी पर 37 लाख रुपये उधार दिए थे। हुंडी की अवधि निकलने के बाद आरोपित ने पैसा नहीं लौटाया। दबाव बनाने पर आरोपित ने समझौता करते हुए कहा कि वह डीडी माल की दो दुकानें उन्हें दे देगा। वादा कर आरोपित ने हुंडी वापस ले ली। उस हुंडी की फोटो कापी उसके पास है, लेकिन अब मॉल की दो दुकानें भी उनके नाम पर ट्रांसफर नहीं की है। इससे साफ है कि आरोपित की नीयत में खोट है। पुलिस ने अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।