- सितंबर में डेंगू का सितम: दो साल की बधाी से लेकर वद्ध तक आ रहे चपेट में, जिले में 124 संक्रमित
Dengue in Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। डेंगू के प्रहार से शनिवार को 30 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें जीआर मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र भी शामिल हैं। छात्र कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इन्हें इलाज के लिए जेएएच के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती किया गया है। जेएएच अधीक्षक डा. आरकेएस धाकड़ ने छात्रों से मिलकर हालचाल जाना। शनिवार को मिले संक्रमितों में 15 मरीज ग्वालियर के निवासी हैं, जबकि 15 अन्य शहरों के बताए गए हैं। दो साल की बच्ची से लेकर 65 साल तक के वृद्ध डेंगू की चपेट में आए हैं।
यह निकले संक्रमित: गोविंदपुरी निवासी दो व पांच साल की बधिायां, रेसकोर्स रोड निवासी 14 साल की बच्ची, गोला का मंदिर का 18 वर्षीय युवक, शताब्दीपुरम निवासी किशोरी, शब्दप्रताप आश्रम निवासी नौ साल की दो बच्चियां, बहोड़ापुर का 13 साल का बच्चा, विंडसर हिल निवासी चार साल का बच्चा, थाटीपुर निवासी सात साल का बालक, डीडी नगर में रहने वाले 65 साल के वृद्ध, नाका चंद्रवदनी निवासी 10 वर्षीय बच्चा व उपनगर ग्वालियर का 31 वर्षीय युवक डेंगू पाजिटिव मिले हैं। इनके अलावा भिंड का 28 साल का युवक, श्योपुर का युवक, दतिया की 24 वर्षीय युवती, टीकमगढ़ की 11 साल की बच्ची, शिवपुरी निवासी 10 वर्षीय बच्चा, निवाड़ी का 54 साल का व्यक्ति, दतिया की 28 साल की युवती, मुरैना का तीन साल का बच्चा, टीकमगढ़ निवासी 30 साल का युवक, 11 साल का बच्चा, गुना निवासी 34 वर्षीय महिला, ललितपुर का किशोर, मुरैना का आठ साल का बच्चा और भिंड निवासी 27 साल की महिला भी संक्रमित मिली हैं। इनमें से कुछ सरकारी तो निजी अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। इधर जिला अस्पताल में मैनपुरी (उप्र) निवासी एक 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।
सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा डेंगू सर्वे
अगस्त माह में जेएएच के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज डेंगू संक्रमित निकला था। इसके बाद सीएमएचओ डा. मनीष शर्मा ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के लिए आदेश निकाला था कि हर अस्पताल अपने यहां पर एक नोडल नियुक्त करें, जो डेंगू लार्वा का सर्वे कर रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसके बावजूद किसी भी अस्पताल से डेंगू सर्वे की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेजी गई।
सितंबर में हर दिन बढ़ रहे मरीज
दिनांक कुल ग्वालियर बाहर
18 सितंबर 30 15 15
17 18 12 06
16 23 13 10
15 01 00 00
14 19 13 06
13 00 00 00
12 18 12 06
कुल 109 59 43
जानें किस साल कितने मरीज मिले
वर्ष मलेरिया डेंगू चिकिनगुनिया
2015 3443 466 5
2016 2500 707 46
2017 193 465 21
2018 421 1202 8
2019 169 370 0
2020 49 16 4
2021 8 124 0
एक साल में आठ गुना बढ़ा डेंगू
वर्ष 2020 में डेंगू के कुल 16 मरीज मिले थे, जबकि इस साल आठ गुना अधिक मरीज मिल चुके हैं। अब तक 124 डेंगू मरीज मिले और तीन लोग डेंगू के चलते जान गंवा चुके हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जो अब हर दिन चलेगा।
वर्जन
मेडिकल कालेज के तीन छात्र संक्रमित मिले हैं, जिन्हें आइसीयू में भर्ती करा दिया गया है। पीजी छात्रावास, रविशंकर छात्रावास व अस्पताल परिसर में फोगिंग कराई गई। डेंगू लार्वा का सर्वे कराया गया है, अब यह कार्य नियमित रहेगा।
डा. आरकेएस धाकड़, अधीक्षक जेएएच
डीडी नगर, गोला का मंदिर, बहोड़ापुर के अलावा कुछ पोश कॉलोनियों में भी डेंगू के मरीज मिले है। जिन स्थानों पर डेंगू मरीज मिल रहे हैं वहां पर लार्वा सर्वे के साथ फौगिंग व बायोमेडिकल पावडर का छिड़काव कराया जा रहा है। टीमें लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जनजागरुकता अभियान चला रही हैं।
डा नीलम सक्सेना, प्रभारी मलेरिया अधिकारी