ग्वालियर स्टेशन पर गंदगी व अव्यवस्थाएं, डीआरएम ने लगाई फटकार
डीआरएम बुधवार को ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण के दौरान गंदगी व अव्यवस्थाएं देखकर अफसरों काेे फटकार लगाई।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 01 Dec 2021 02:54:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Dec 2021 02:54:39 PM (IST)

राकेश वर्मा.ग्वालियर। रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम बुधवार को ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आए। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्टेशन पर गंदगी व अव्यवस्थाएं मिली। इन्हें देखकर वे स्टेशन के अफसरों पर न केवल गर्म हुए, बल्कि कड़ी फटकार भी लगाई। डीआरएम ने स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक से लेकर बाहर के सकुर्लेटिंग एरिया का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें कई अव्यवस्थाएं दिखाई दी। जिन्हें देखकर वे खासे गम्र हुए।
प्लेटफार्म नंबरर एक पर डीआरएम ने निरीक्षण। जब वे इंट्रेंस गेट की तरफ गए तो उन्हें दीवार पर पुरानी पेंटिंग नजर आई। इस पेंटिंग को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही गेट पास पड़ी गंदगी व गंदी दीवारों को देखकर वे खासे नाराज हुए। इसके बाद वे सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करने के लिए गए। सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंंग के पास उन्हें सीवर का चेंबर खुला हुआ दिखाई दिया। इस पर उन्होंने अफसरों से कहा कि इसे कौन देखेगा और ठीक कराएगा। इसके बाद वे प्रीमियम पार्किंग में भी पहुंचे। उन्होंने पार्किंग की आय को लेकर जानकारी ली और पूछा यहां पर क्या रेलवे के कर्मचारी काम करते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि पार्किंग से 48 लाख रुपए सालाना आय होती है। तब डीआरएम ने कहा कि इससे अधिक तो कर्मचारियों का वेतन जाता है। इसलिए इस पार्किंग को ही चलाना बेकार है। इसके बाद वे रेलवे पोस्ट ऑफिस के पास गए। जहां पर उन्हें फिर से एक चेंबर खुला हुआ दिखाई दिया। इस पर भी उन्होंने खासी फटकार अफसरों को लगाई।