Diwali 2022: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली का त्योहार प्रकाश का त्योहार है। लोग उत्साह में अतिशबाजी चलाते हैं। जिससे घायल होने का अंदेशा होता है। अक्सर बच्चे फटाखे फोड़ते वक्त झुलस जाते हैं। ऐसे में बच्चों से अतिशबाजी न चलवाएं या फिर बेहद सावधानी रखें। जेएएच के प्लास्टिक सर्जन डा मुकेश नरवरिया का कहना है कि बच्चों को पटाखे खुद सामने खड़े होकर चलवाएं। उन्हें बम आदि न चलाने दें,बच्चों को फुलझड़ी चलवाएं। जब अतिशबाजी हो रही हो तब छोटे बच्चों को दूर करें। क्योंकि पटाखों से उठने वाला धूल व धुआं बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। बच्चों को फुल कपड़े पहनाकर रखें तथा आतिशबाजी के समय चश्मे का उपयोग करें जिससे फटाखों से निकलने वाले कण आंख व त्चचा के संपर्क में न आ सकें। डा नरवरिया का कहना है कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो जलने वाले स्थान पर कालगेट आदि का लेप न करें। उसे पानी में रखें जिससे ठंडक मिलेगी और तत्काल उपचार के लिए नजदीकी केंद्र पर लेकर पहुंचे जिससे तत्काल उपचार मिल सके।
दीपावली पर यदि कोई दुर्घटना में घायल होता है तो तत्काल 108 पर संपर्क करें। जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके और उसे उपचार मिल सके। सीएमएचओ डा मनीष शर्मा ने 108 कंपनी के मैनेजर को सभी वाहन अर्लट मोड पर रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही एंबुलेंस में सभी जीवन रक्षक उपकरण व दवाओं की उपलब्धता सुनश्चित करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि दीपावली के त्योहार के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को अर्लट मोड पर रखा गया है। जिला अस्पताल से लेकर जयारोग्य अस्पताल अर्लट रहेगा। क्योंकि दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान लोग घायल होते हैं। ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की तत्काल आवश्यकता पड़ती है। जिसको लेकर जीआर मेडिकल कालेज के डीन डा अक्षय निगम के निर्देश पर जेएएच अधीक्षक डा आरकेएस धाकड़ ने स्वास्थ्य सेवाओं को अर्लट रखने का आदेश दिया है। अगले तीन दिन तक जयारोग्य अस्पताल के डाक्टर ,प्लास्टिक सर्जन, नेत्र सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन 24 घंटे आनकाल ड्यूटी पर रहेंगे। इसलिए असमय आवश्यकता पड़ने पर वह उपस्थित हो सकें। जेएएच अधीक्षक का कहना है कि ट्रामा सेंटर, वर्न यूनिट व नेत्र रोग विभाग में पलंग आरक्षित किए गए और इनकी संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा जेएएच में दवाओं से लेकर आवश्यक उपकरण व स्टाफ मौजूद रहे। जिससे मरीजों को उपचार लेने में कहीं कोई परेशानी न उठाना पड़े।