कुत्ते ने 3 साल की बच्ची को काटा... माथे की खाल चबाई, होठ व गाल भी नहीं छोड़े; 150 टांके आए
मुरैना के कैलारस की तीन वर्षीय आस्था को आवारा कुत्ते ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दो घंटे की जटिल सर्जरी कर माथे, होंठ और गाल पर 150 टांके लगाए गए। वी-वाई प्लास्टी तकनीक का उपयोग पहली बार किया गया। डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 10:00:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Apr 2025 10:00:56 PM (IST)
कुत्ते ने मासूम बच्ची को दिया कभी न मिटने वाला जख्म। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- तीन साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला
- माथे, गाल और होंठ पर गंभीर चोटें आईं
- दो घंटे चली जटिल सर्जरी, 150 टांके लगे
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। कुत्ते के काटने के बाद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराई गई मुरैना जिले के कैलारस सुजानगढ़ी गांव की तीन साल की बच्ची आस्था प्रजापति का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। बच्ची के माथे पर आंख के पास पांच वाय एक सेमी लंबे घाव के साथ होंठ के पास गाल पर चार वाय एक सेमी का गहरा घाव था।
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के सर्जन डॉ जितेन्द्र ग्रोवर की देखरेख में बनी टीम ने बच्ची का दो घंटे ऑपरेशन किया। आंख के ऊपर माथे की खाल कुत्ते ने चबा ली थी। डॉक्टरों को पहली बार वी-वाई प्लास्टी सर्जरी करना पड़ी। बच्ची के माथे, गाल व होंठ पर 150 टांके आए हैं।
डॉक्टर ने बताया बेहद कठिन था ऑपरेशन
- सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ चित्रांगद चौधरी ने बताया कि आंख के ऊपर माथे पर घाव गहरे होने के कारण ऑपरेशन जटिल हो गया था। हमें वी-वाई प्लास्टी का सहारा लेना पड़ा। इस तरह की सर्जरी का यह मेरा पहला केस था।
- बच्ची आस्था के होंठ व गाल पर इतना गहरा घाव था कि उसके दांत तक दिख रहे थे, जिसके चलते उसे टांके लगाना संभव नहीं हो रहा था। माथे की खाल कुत्ते ने चबा ली थी, जिससे बच्ची के शरीर के दूसरे हिस्से की खाल निकालकर घाव में लगाना पड़ी। घाव पर खाल की तीन लेयर भरने के बाद ही टांके लगाए जाना संभव हो सका।
यह था मामला
- बीते दिन कैलारस सुजानगढ़ी गांव में राहुल प्रजापति की तीन साल की बेटी आस्था को सुबह 5.30 बजे घर के बाहर शौच करने के दौरान आवारा कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते ने बच्ची को इतनी बुरी तरह नोंचा था कि माथे और होंठ पर गहरे जख्म हुए थे।
- रविवार को पिता राहुल बच्ची को एक हजार बिस्तर अस्पताल के पीएसएम विभाग लेकर पहुंचे थे। यहां से बच्ची को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रैफर कर दिया था।
एक दिन में दो अस्पताल में डाग बाइट के 271 मरीज
एक हजार बिस्तर अस्पताल के पीएसएम विभाग में सोमवार को 126 डाग बाइट के मरीजों सहित जिला अस्पताल मुरार में 145 मरीज पहुंचे। शहर में कुत्ते के हमले के केस तेजी से बड़े हैं।