नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। विशालापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जा रही एपी एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला की आरक्षित सीट के पास एक फौजी ने नशे की हालत में पेशाब कर दिया। महिला यात्री की शिकायत पर टीटीई ने फौजी को ग्वालियर स्टेशन पर उतारकर रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया। रेलवे अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना झांसी और ग्वालियर स्टेशनों के बीच हुई। जानकारी के मुताबिक एपी एक्सप्रेस ट्रेन (क्रमांक 20805) के कोच बी-5 की बर्थ 28 पर महिला यात्री आरती झांसी से दिल्ली तक का सफर कर रही थीं। रात का समय होने के कारण कोच में लाइटें बंद थीं। इसी ट्रेन में फौजी विजय कुमार भी विजयवाड़ा से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- जिम्मेदारों ने जब नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने खुद उठाई कुदाली और फावड़ा, बना डाली एक किलोमीटर लंबी सड़क
बताते हैं कि शराब के नशे में उन्होंने शौचालय जाने के बजाय महिला यात्री की सीट के पास ही पेशाब कर दिया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रेन झांसी स्टेशन से रवाना हो गई थी। महिला यात्री की शिकायत पर विजय कुमार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। आरपीएफ के अनुसार वह नशे की हालत में था।