नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। पलवल और हेतमपुर-धौलपुर के बीच ट्रैक पर चल रहे कार्य के कारण रेलवे द्वारा 18 सितंबर तक 22 ट्रेनों को रद् करने के साथ ही 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह परेशानी अक्टूबर माह में भी जारी रहेगी, क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे के वारंगल-हसन पर्थी रोड स्टेशन-काजीपेट रेल खंड पर चौथी लाइन संस्थापन के लिए नान इंटरलाकिंग और प्री इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने एक बार फिर से पांच जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है।
ट्रेन क्रमांक 12643 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 24 सितंबर तथा एक अक्टूबर और ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सेंट्रल 27 सितंबर तथा चार अक्टूबर को रद रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 28 सितंबर व पांच अक्टूबर और ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक अक्टूबर व आठ अक्टूबर को रद की गई है। ट्रेन क्रमांक 12647 कोयम्बटूर-निजामुद्दीन 29 सितंबर और छह अक्टूबर व वापसी में ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन-कोयम्बटूर को दो अक्टूबर और नौ अक्टूबर को निरस्त किया गया है।
वहीं ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई-वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 22, 29 सितंबर व दो अक्टूबर और ट्रेन क्रमांक 16032 वैष्णो देवी धाम कटरा-चेन्नई 27 सितंबर, चार तथा पांच अक्टूबर को रद रहेगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 16317 कन्याकुमारी-वैष्णो देवी धाम कटरा 27 सितंबर और 16318 वैष्णो देवी धाम कटरा-कन्याकुमारी 30 सितंबर को रद रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12433 चेन्नई-निजामुद्दीन 29 सितंबर को अपने निर्धारित समय से पांच घंटे और छह अक्टूबर को तीन घंटे की देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12611 चेन्नई-निजामुद्दीन 28 सितंबर को डेढ़ घंटा व पांच अक्टूबर को दो घंटे की देरी से रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 12616 नई दिल्ली-चेन्नई 28 सितंबर को दो घंटे व एक अक्टूबर को दो घंटे देरी से चलेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 12625 त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली 27 सितंबर तथा दो अक्टूबर को डेढ़ घंटे और चार, पांच व छह अक्टूबर को तीन घंटे की देरी से चलेगी।