ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल ने दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए ग्वालियर स्टेशन से बरौनी के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ग्वालियर-बरौनी त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04185) का संचालन 26 अक्टूबर (बुधवार) और 30 अक्टूबर (रविवार) को दो फेरे के साथ किया जा रहा है। यह ट्रेन शाम 6 बजे ग्वालियर से भिण्ड, इटावा, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ के रास्ते अगले दिन शाम 6.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, बरौनी-ग्वालियर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04186) का संचालन बरौनी जंक्शन से 28 अक्टूबर (शुक्रवार) और 1 नवम्बर (मंगलवार) को किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 4.30 बजे बरौनी जंक्शन स्टेशन से समस्तीपुर, छपरा, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, इटवा, भिण्ड के रास्ते अगली सुबह 4.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। झांसी से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए यात्रा करने वाले यात्री त्योहार स्पेशल ट्रेन में अन्य ट्रेन की अपेक्षा आसानी से टिकिट बुक करा सकते हैं।
ट्रेनों के कोच से टोटियां चोरी करने वाले पकड़े
आरपीएफ ने बुंदेलखंड एक्सप्रसे के रैक से टोटी चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे, उसके बाद स्टेशन पर चोरी के लिए पहुंच गए। आरपीएफ को सूचना मिल की दो युवक बुंदेलखंड एक्सप्रेस के रैक से टोटियों की चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर मौके जवान पहुंचे। केदार जाटव निवासी संजय नगर हनुमान मंदिर, लज्जाराम राठौर निवासी चार शहर का नाका को गिरफ्तार किया। उनके पास से 27 टोटियां भी बरामद की। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट तहत केस दर्ज कर लिया।
मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान परिषद द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्वालियर संस्थान के द्वारा आयुर्वेद को जन जन तक पहुचाना है। जिसको लेकर 21 अक्टूबर को बहिरंग विभाग में विभिन्न आयुर्वेद सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए और दो वेबिनार का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को भगवान धन्वंतरि पूजन का आयोजन भी संस्थान में किया जाएगा। यह बात कृते प्रभारी सहायक निदेशक डा बीएस सिसोदिया ने शुक्रवार को आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत संस्थान द्वारा संचालित टीएचसीआरपी एवं एससीएसपी परियोजनाओं की टीम द्वारा व्याख्यान किया जा रहा है और बीमारियों से बचाव के लिए औषधि वितरण कर रहे हैं।