Final Farewell of Wing Commander: ग्वालियर (नप्र)। मुरैना के आसमान में शनिवार को हुई दुर्घटना में बलिदान हुए विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का अंतिम संस्कार रविवार को कर्नाटक के बेलगावी स्थित बेम्नाकनहल्ली गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। यहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थी। जुबां पर बहादुर विंग कमांडर की वीरता के किस्से थे। पूरे गांव में मातम पसरा था। इससे पूर्व जब बलिदानी विंग कमांडर का पार्थिव शरीर बेलगावी स्थित उनके घर पहुंचा तो पिता रेवाना सिदप्पा गला भर आया, फिर भी बोले- बहादुर बेटे पर गर्व है, उसने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अंत्येष्टि से पूर्व भारतीय वायुसेना के जवानों द्वारा विंग कमांडर को गार्ड आफ आनर दिया गया, अधिकारियों द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गई। बड़े भाई और भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन प्रवीण आर. सारथी ने हनुमंत राव के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। एक वर्षीय मासूम बेटे का पहले हाथ लगवाया गया।
बलिदानी विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का पार्थिव शरीर रविवार सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से कर्नाटक के बेलागावी भेजा गया। पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे बेलागावी के सांबरा हवाई अड्डे पर पहुंचा। इसके बाद सड़क मार्ग से भारतीय वायुसेना के अधिकारी और जवान विंग कमांडर के पार्थिव शरीर को संभाजी नगर, गणेशपुरा होते हुए गांव पहुंचे। पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही उनके निवास पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। यहां बता दें कि हादसे में बलिदान हुए विंग कमांडर सारथी ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन में स्थित वायुसेना की इकाई टेकडी के प्रशिक्षक थे।
पहाड़गढ़ के जंगल में हुए हादसे में बलिदान हुए पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का सिर अब तक नहीं मिला। रविवार सुबह से सेना ने कांबिंग आपेरशन चलाया, जिसमें तीन से चार किलोमीटर के क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की बारीकी से खोज की गई, जिसमें पायलट हेमंत राव का पर्स मिल गया।
विमान के अवशेषों को तलाशने रातभर चला कांबिंग आपरेशन, वायुसेना से मर्ग कायम कराया शनिवार को वायुसेना के विमान मिराज 2000 और सुखोई के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना के बाद बिखरे विमान के अवशेषों को तलाशने के लिए रविवार की सुबह घटना स्थल से लेकर आसपास के जंगलों में सेना ने कांबिंग आपरेशन चलाया। आपरेशन के दौरान जंगल के पांच किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन उडाकर सर्चिंग की गई। इस दौरान टीम को मिराज के ब्लैक बाक्स का एक हिस्सा मिल गया। दूसरे हिस्से की तलाश अब राजस्थान के भरतपुर में की जा रही है। कांबिंग आपरेशन के बीच ही एक विशेष हेलिकाप्टर से सेना के फोरेंसिक वैज्ञानिकों की एक टीम भी जांच पड़ताल के लिए आई। मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि रविवार को भारतीय वायुसेना के एज्युडेंट सीएस पांडेय ने मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत के मामले में मुरैना के निरार थाने में मर्ग कायम कराया है। इधर सुखोई विमान के दोनों घायल पायलट स्क्वार्डन लीडर विजय पाटिल व मिधुल पीएम का ग्वालियर के मिलिट्री हास्पिटल में इलाज चल रहा है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close