नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: झांसी मंडल के धौलपुर-हेतमपुर स्टेशनों के बीच मैन लाइन पर कार्य के चलते पहले 1:50 घंटे के ब्लाक ने आगरा-ग्वालियर ट्रैक पर रेल यातायात को प्रभावित किया। काम खत्म होने पर जब मटेरियल ट्रेन मौके से गुजर रही थी, तो इंजन फेल हो गया। इसके चलते लगभग पांच घंटे तक रेल मार्ग प्रभावित रहा और एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से ग्वालियर आ सकीं।
जानकारी के अनुसार, धौलपुर-हेतमपुर के बीच मैन लाइन कनेक्शन कार्य के लिए दोपहर 2:25 बजे से शाम 4:15 बजे तक ब्लाक लिया गया था। ब्लाक खत्म होने के बाद जब मटेरियल ट्रेन यहां से गुजर रही थी, तभी उसका इंजन फेल हो गया। इससे आगरा-ग्वालियर रेलमार्ग बाधित हो गया। इंजन फेल होने की सूचना मिलने पर मुरैना से एक इंजन मौके पर भेजा गया व उससे मटेरियल ट्रेन को धौलपुर पहुंचाया गया।
इसके बाद शाम 7:10 बजे के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। इस दौरान नई दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर रोका गया। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को जहां साढ़े पांच घंटे, तो वहीं महाकौशल एक्सप्रेस को सात घंटे से अधिक समय के लिए दिल्ली में री-शेड्यूल किया गया। वहीं मुंबई राजधानी को एक घंटे की देरी से रवाना किया गया। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर घंटो तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।