ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंबाला रेलवे मंडल के राजपुरा-भटिंडा सेक्शन पर 18 से 28 फरवरी के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ग्वालियर से गुजरने वाली चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 21 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे के बजाय 11:45 बजे अमृतसर से चलेगी।
इधर (11057) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस को तीन घंटे रोककर चलाया जाएगा। 19 से 26 फरवरी तक (11057) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला-सरहिंद होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन पटियाला- नाभा- धुरी- मलेरकोटला- अहमदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 21 से 28 फरवरी तक (11058) अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस सान्हेवाल-सरहिंद होकर चलेगी। यह ट्रेन पटियाला-नाभा-धुरी-मलेरकोटला-अहमदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 20 और 27 फरवरी को (12439) नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जींद-भटिंडा होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुराफूल स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। 25 फरवरी को (12440) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को बठिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा। 17, 21 और 24 फरवरी को (12485) नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जाखल-भटिंडा होकर चलाया जाएगा। 19, 22 और 26 फरवरी को (12486) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को भटिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।़इिसके अलावा जयपुर रेलवे मंडल के नरेना-साखुन रेल मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण के कारण 27 फरवरी को कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसके चलते ट्रेन (22547) ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ब्यावर के स्थान पर फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर चलाया जाएगा।
साढ़े चार घंटे तक हुई शहर में बिजली कटौती़
बिजली कंपनी 17 फरवरी को कई क्षेत्रों में सुधार कार्य करेगी। इससे सुबह सात से 10 बजे तक एमपी सिटी कालेज, माडल टाउन, सिरोल गांव, वास्टन कालेज, एमपीबी कालोनी आदि क्षेत्रों में कटौती होगी। वहीं सुबह 11 से 1 बजे तक डीबी सिटी, सेक्टर नंबर 1,2,3,4 क्षेत्र में कटौती हुई। सुबह 10 से 2:30 बजे तक केशर बाग, डीबी माल, कृषि विवि, स्टेशन बजरिया, वीआइपी बंगले क्षेत्र में कटौती होगी। सुबह 11 बजे से 2:30 बजे तक ओहदपुर, गुरमोहर, रेजीडेंसी, लोटस विला, बसुंधरा, ग्रीन पार्क, हिलव्यू कालोनी, द एड्रेस कालोनी, विवेकानंद, नीडम आदि क्षेत्रों पर कटौती होगी। इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक रामाजी का पुरा, एवी रोड, निम्बा जी की खोह, शिव नगर, घोसीपुरा, कटीघाटी, गिर्राज मंदिर, जनकताल, इस्लामपुरा, सुभाष नगर, पंचवटी कालोनी, पिंजारो की मस्जिद, बेलदार का पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैय्यद, जय श्रीराम कालोनी आदि क्षेत्र में कटौती हुई।