नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। महाराजपुरा के शताब्दीपुरम इलाके में जमीन कारोबारी सुनील गुर्जर की गोलियों से भूनकर हत्या करने का चौथा आरोपित भोला भदौरिया भी पकड़ा गया है। अब तक इस मामले में तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। चौथा आरोपित भी बुधवार को पकड़ा गया। अभी इस घटना में शामिल कुछ और आरोपितों के नाम सामने आए हैं।
सुनील गुर्जर से पुष्पेंद्र भदौरिया का लेनदेन को लेकर विवाद था। पुष्पेंद्र से सुनील को 50 लाख रुपये लेना थे। सुनील जब रुपये लेने पुष्पेंद्र के ग्लोरी विला स्थित आफिस पर पहुंचा तो पुष्पेंद्र ने अपने भाई राहुल, साथी देवेंद्र और भोला के साथ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। सुनील के शरीर में छह गोलियां लगी थीं। आरोपितों की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुष्पेंद्र, राहुल और देवेंद्र पहले पकड़े जा चुके थे। भोला लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बुधवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
हजीरा इलाके में दुकानदार राधे भदौरिया को गोली मारने के मामले में हजीरा थाना पुलिस ने गैंगस्टर परमाल तोमर के भाई भानु तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रिशु भदौरिया पहले पकड़ा जा चुका है। दुकानदार राधे भदौरिया और उसके दोस्त मानस कुशवाह को गोली मारी थी। इन लोगों ने लोअर खरीदा था। लोअर के रुपए दुकानदार ने मांगे तो रिशु भदौरिया, भानु तोमर ने गोली मार दी थी। रिशु को घटना के कुछ ही देर बाद पकड़ लिया गया था। उसका साथी भी पकड़ा गया है।
गर की मुख्य बाजार में बुधवार को दिनभर जाम की स्थिति देखने को मिली इस दौरान कई यात्री, यात्री वाहनों में सवार होकर अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच सके और उन्होंने प्रशासन की जाम की लचर व्यवस्था को देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। सड़क पर दुकानें सजाने से भी जाम लग रहा है।
क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड 39 में उप निर्वाचन के दौरान राजस्व कर संग्रहक दिनेश जाटव और सहायक कर संग्रहक भीकम सिंह की उप निर्वाचन प्रभावित करने की शिकायत मिली है। इस पर निगमायुक्त अमन वैष्णव ने दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सामान्य प्रशासन विभाग मुख्यालय में आगामी अन्य आदेश होने तक अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।