- आरोपित को पकड़ने के लिए एसएसपी ने लगाई टीम
- पकड़े गए आरोपित ने पुलिस से कहा-यह पाप मैंने किया
Girl molestation case: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पोर्न वीडियो देखने की लत ने शहर के एक कारोबारी को वहशी बना दिया। 36 वर्षीय इस कारोबारी ने पोर्न वीडियो देखा, जिसमें टीनेजर्स की अश्लील वीडियो थी। यह देखकर वह गोला का मंदिर इलाके में पहुंचा, यहां दो किशोरियों पर उसकी नजर पड़ी और पहले किशोरियों के पास पता पूछने के बहाने पहुंचा। इसके बाद दोबारा गया और 12 वर्षीय मासूम किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर डाली। जब किशोरी बचने के लिए चीखी तो वह भाग गया। पुलिस ने करीब 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आखिर आरोपित पकड़ा गया। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो रोते हुए बोला- पोर्न वीडियो की लत ने बर्बाद कर दिया, मैंने पाप किया है। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में अपहरण की एफआइआर दर्ज की थी, लेकिन अब इस मामले में छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं।
गोला का मंदिर स्थित हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले नगर निगम अफसर की 12 वर्षीय बेटी और भतीजी शनिवार को बेडमिंटन खेल रही थीं। इसी दौरान एक्टिवा से एक युवक आया, जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसने आकर किशोरियों से पता पूछा। फिर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद फिर लौटकर आया। अपनी एक्टिवा चालू छोड़ी और साइड स्टैंड पर लगाकर खड़ी कर दी। जैसे ही किशोरियां घर की तरफ जाने लगीं तो 12 वर्षीय किशोरी पर झपटा। उसके साथ अश्लील हरकत कर डाली। कुछ ही दूरी पर दूसरी किशोरी भी थी, दोनों ने शोर मचाया तो वह भाग गया। किशोरियों के स्वजनों ने अपहरण की जानकारी पुलिस को दी। जब सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें वह पहले से गलत हरकत करता नजर आया। इसके बाद उसने किशोरी पर अटैक किया। एसएसपी अमित सांघी ने इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल के लिए एएसपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा और उनकी टीम को लगाया। तीन टीमें लगाई गई। जिसमें से दो टीम सीसीटीवी कैमरे देख रही थी, एक टीम पीएसटीएन पर काम कर रही थी। करीब 350 सीसीटीवी कैमरे देखे। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने पूरा रूट निकाल लिया और मुरार के लाल टिपारा तक पहुंच गई। यहां आरोपित की पहचान जितेंद्र अग्रवाल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और उसे दबोच लिया। जितेंद्र सेनेट्री कारोबारी है, उसकी उम्र 36 वर्ष है। शादीशुदा है, दो बच्चे भी हैं। जब इस बारे में उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसे पोर्न वीडियो देखने की लत लग गई। कुछ समय पहले एक वेबसाइट पर वीडियो देखता था, इसकी लत उसे दोस्त से लगी। फिर पूरे दिन वीडियो देखने लगा।
सावधान रहें, शिकायत न करने से बढ़ती है घटनाएं
इस मामले में सामने आया कि किशोरियों के स्वजन की ओर से अपहरण की जानकारी दी गई थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरे से पूरी कहानी खुली। अक्सर इस तरह के मामलों में बदनामी के डर से घटनाएं दबा दी जाती हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर ऐसे आरोपितों के खिलाफ शिकायत नहीं की जाएगी तो यह लोग समाज के लिए खतरा बनेंगे।