प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के बीच सीमेंट के बोरों से भरी मालगाड़ी पलटने के कारण अप-डाउन ट्रैक और तीसरी लाइन पर रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। इस मार्ग पर दिल्ली से आने वाली और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को आगरा से एत्मादपुर, मितावली, गाजियाबाद होकर संचालित किया जा रहा है। दिल्ली से मुंबई की जाने वाले ट्रैक पर एक यही मार्ग होने के कारण रविवार की सुबह तक ट्रेनें घंटों की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंचीं। ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन होने से यात्री भी परेशान होते रहे।
सीमेंट कंपनी की राजस्थान स्थित साइडिंग से गाजियाबाद तक माल लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन-भूतेश्वर के बीच शुक्रवार की रात पटरी से उतर गई। इस मालगाड़ी के तीसरे से 17वें यानी कुल 15 डिब्बे डिरेल हो गए। इससे पूरा ट्रैक बाधित हो गया। शनिवार को गतिमान, शताब्दी, ताज, समता, हमसफर, झांसी-आगरा एक्सप्रेस, गोंडवाना जैसी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वहीं कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया गया। इसके चलते शनिवार को दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से ग्वालियर आईं। ट्रेनों के देरी से आने की यह स्थिति रविवार सुबह तक बनी रही। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसमें सबसे ज्यादा समस्या उन यात्रियों को थी, जिन्हें मथुरा या पलवल तक जाना था। मजबूरन कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल की, तो कुछ यात्रियों ने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा लिया। कड़ाके की ठंड में लाेग रात भर रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेनाें का इंतजार करते दिखाई दिए।
Posted By: vikash.pandey
- #goods train accident in mathura
- #ghaziabad goods train accident news
- #gwalior railway station news
- #gwalior railway news
- #gwalior train news
- #gwalior train route change news
- #gwalior highlights
- #jhansi rail division news
- #gwalior breaking news
- #मथुरा में मालगाड़ी हादसा
- #गाजियाबाद मालगाड़ी हादसा न्यूज
- #ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज
- #ग्वालियर रेलवे न्यूज
- #ग्वालियर ट्रेन न्यूज
- #ग्वालियर ट्रेन मार्ग परिवर्तन न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #झांसी रेल मंडल न्यूज
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज