ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को कपलिंग टूटने के कारण कंटेनरों से लदी हुई एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। मालगाड़ी थर्ड लाइन पर खड़ी थी और इसे मेन लाइन पर लेने के दौरान यह घटना घटी। इसके चलते पौने दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। घटना की जानकारी मिलने पर ग्वालियर से अधिकारियों का दल बिरला नगर स्टेशन पहुंचा और दूसरा इंजन मालगाड़ी की कपलिंग में जोड़कर इसे आगरा की ओर रवाना किया।
जानकारी के अनुसार बानमौर से थर्ड लाइन पर एक मालगाड़ी आ रही थी। इस मालगाड़ी में कंटेनर लदे हुए थे। बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को मेन लाइन पर लेना था, जिससे इसे आगरा के लिए रवाना किया जा सके। लोको पायलट ने जैसे ही इंजन को आगे बढ़ाया, वैसे ही झटके के कारण इंजन और डिब्बों की कपलिंग टूट गई। इससे सारे डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया। गार्ड ने इसकी सूचना लोको पायलट को दी। इसके बाद ग्वालियर यार्ड से दूसरा इंजन भेजा गया, जिसे मालगाड़ी में जोड़कर आगरा के लिए रवाना किया। इस घटना के चलते समता एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1:40 घंटे की देरी से रवाना हो सकीं।
स्वच्छता में सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार व महापौर डा शोभा सिकरवार ने रविवार को जीवायएमसी परिसर में सफाई कर्मचारियों का मिठाई व वस्त्र वितरित किये। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वच्छता व विकास में सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है। इस अवसर पर एमआइसी के स्वच्छता प्रभारी अवधेश कौरव,सुरेंद्र यादव व पार्षद अंकित कट्टल विशेष रूप से उपस्थित थे। महापौर सफाई कर्मचारियों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को शिक्षित कर देश की मुख्यधारा से जुड़े। महापौर ने भरोसा दिलाया कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार किया जाएगा।