Guru Purnima in Mathura: गुरु पूर्णिमा पर मथुरा जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़… मैनेज करने में रेलवे की सांस फूली
Guru Purnima in Mathura: गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई, गुरुवार को मनाया जाएगा। इसका धार्मिक महत्व भी है। यही कारण है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपने-अपने गुरु के स्थल पर पहुंच रहे हैं। खबर ग्वालियर है, जहां मथुरा जाने वाली की भीड़ से ट्रेनें खचाखच भरी हैं।
Publish Date: Wed, 09 Jul 2025 10:35:21 AM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Jul 2025 10:35:47 AM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर ट्रेन में गिर्राज जी जाने वालों की भीड़ रही। - राकेश वर्माHighLights
- प्लेटफार्म - ट्रेन में पैर रखने को जगह नहीं
- भीड़ को मैनेज करने की अलग व्यवस्था
- रेलवे ने सभी टिकट विंडो खोल दिए
नईदुनिया, ग्वालियर, Guru Purnima in Mathura। गुरु पूर्णिमा को देखते हुए रेलवे ने मथुरा व ग्वालियर के बीच में ट्रेनों को बढ़ाया है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार मथुरा तक कर दिया गया है।
इसी तरह दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली इंटरसिटी को भी ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। वहीं यात्रियों के लिए विशेष रूप से 12 जुलाई तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से मथुरा के बीच पांच विशेष मेला स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया गया है, जो दतिया, सोनागिर, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी होते हुए मथुरा पहुंचेगी।
![naidunia_image]()
ट्रेन में जहां जगह मिली, सवार हो गए लोग
- ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा जाने के लिए मंगलवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं को पैर रखने को जगह नहीं मिल रही है।
- यात्रियों की बड़ी संख्या को संभालने के लिए आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है। स्टेशन पर रेलवे द्वारा सभी टिकट विंडो को खोल दिया गया है। उसके बाद भी स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं।
- जैसे ही प्लेटफार्म दो या तीन पर कोई ट्रेन आती दिखी, यात्री रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी तरफ उतर गए और ट्रेन के रुकते ही चढ़ने-उतरने के लिए मारामारी शुरू हो गई।
- मथुरा की ओर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, दादर-अमृतसर एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बों में भी यात्री घुस गए। वहीं जनरल कोच के पायदान तक पर यात्री लटके हुए नजर आए। शौचालयों तक में रवाना हुए।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - रायपुर से राजिम तक जल्द गूंजेगी ट्रेनों की आवाज, 15 अगस्त से चल सकती है ट्रेन
गुरु पूर्णिमा को निकलेगी साईबाबा की पालकी
ग्वालियर में ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पर साई बाबा पालकी चल समारोह 10 जुलाई गुरुवार को निकलेगी। समिति के अध्यक्ष संजय कट्टल ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण हो गईं हैं।पालकी यात्रा का मुख्य आकर्षण सांई पालकी इसके अलावा महाकाल बारात, राम दरबार ,बैंड, आकर्षक लाइट, खलील का महाराष्ट्र ढोल , विंटेज कार में श्री राधा कृष्ण झाकी, सांई बाबा की पालकी, आकर्षक विभिन्न प्रकार की झाकियां होंगी। सांई बाबा का श्याम सुंदर घोड़ा, बाबा की धूनी ,लोभान की रेढी यह चल समारोह होगा।
यहां भी क्लिक करें - रेल यात्रियों को लगा झटका, रायपुर से दिल्ली के बीच सफर हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया