Gwalior Accident News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेसकोर्स रोड पर शनिवार की रात को एंबुलेंस व दो कार के एक दूसरे से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हुए थे। घायलों में लक्ष्मी नाम की एक युवती भी शामिल है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने हादसे में मृत अखिलेश तोमर, संदीप सिंह व अनुज भारद्वाज के शवों का डाक्टरी परीक्षण कराया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार अनुज ड्राइव कर रहा था। कार के एयरबैग खुलने के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी। घायल अंकित तोमर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पड़ताल कर रही है।
मॉल घूमकर भिंड जा रहे थेः आर्मी में तैनात अखिलेश तोमर सहित पांच लोग सवार थे। कार भिंड निवासी होम सिंह राजावत की बताई गई है। यह लोग कार से ग्वालियर खरीदारी करने के लिए आए थे। डीडी मॉल घूमने के बाद यह लोग वापस लौट रहे थे। अखिलेश तोमर मूल रूप से भिंड के निवासी हैं, उनका एक मकान डीडी नगर में भी है। इन लोगों का मॉल में विवाद होने का भी पता चला है।
एंबुलेंस सहित तीन वाहनों ने एक दूसरे में पीछे से टक्कर मारीः गोला का मंदिर चौराहे से महज 50 मीटर पहले गाेशाला की बाउंड्री वाल के पास सड़क निर्माण का काम रात में शुरू होना था। आधी सड़क पर दो स्थानों पर काली गिट्टी के ढेर लगा था। गिट्टी के ढेर के पास ही दो डंपर खड़े थे। शनिवार की रात सवा ग्यारह बजे के लगभग एंबुलेंस के पीछ दो कारें थीं। तीनों वाहनों के बीच काफी कम दूरी थी, लेकिन रफ्तार तीनों वाहनों की अधिक थी। एंबुलेंस चालक ने गिट्टियाें के ढेर के पास से निकलने समय ब्रेक मारे। एंबुलेंस व दोनों कारें एक दूसरे से टकरा गईं। दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्र्स्त हो गईं। एंबुलेंस का पीछे का कांच टूटकर सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद चालक एंबुलेंस लेकर मौके से भाग गया।
दो दिन की छु्टटी पर आया था जवानः दुर्घटना में मृत अखिलेश (31वर्ष) पुत्र भोगीराम तोमर सेना में हैं। दो दिन पहले ही छुट्टी पर आए थे। छु्ट्टी पर आने के बाद डीडी नगर में स्थित मकान की रंगाई-पुताई करा रहे थे। मृतक के एक ढाई साल का बेटा आैर सात साल की बेटी है। कार में सभी लोग एक ही गांव के हैं आैर आपस में रिश्तेदार हैं।
कार अनुज ही ड्राइव कर रहा थाः कार में सवार युवकों में से दूसरे अनुज (19)पुत्र शिवकुमार भारद्वाज निवासी भिंड ने इसी साल 12वीं पास की है। पिता खेती करते हैं। डेड हाउस में मौजूद लोगों का कहना हैं कि कार अनुज ही ड्राइव कर रहा था। कार के एयरबैग में खुले थे, लेकिन अनुज की जान नहीं बच सकी।
संदीप तो गिट्टी उतारने के बाद सड़क पर खड़ा थाः रेसकोर्स रोड पर सड़क निर्माण के लिए गिट्टी सड़क पर गिराने के बाद डंपर चालक संदीप पुत्र खैरी सिंह निवासी डबरा अपनी गाड़ी से कुछ ही दूरी पर खड़ा था। संदीप एक दूसरे से टकराईं दोनों कारों के चपेट में आ गया। उसे इन कारों से बचने के लिए भागने तक मौका नहीं मिला। दोनों कारों के बीच आ जाने के कारण संदीप के कान भी कट गया।