Gwalior Accident News: कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार की गाड़ी, दुर्घटनाग्रस्त, सुरक्षित
Gwalior Accident News:ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतीश सिकरवार का वाहन मुरैना में देवरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर ...और पढ़ें
By anil tomarEdited By: anil tomar
Publish Date: Sun, 22 Oct 2023 09:33:28 AM (IST)Updated Date: Sun, 22 Oct 2023 09:33:28 AM (IST)
Gwalior Accident News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतीश सिकरवार का वाहन मुरैना में देवरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में सतीश सिकरवार बाल बाल बच गए और सुरक्षित हैं। लेकिन इस हादसे की खबर के बाद उनके समर्थकों में चिंता में आ गए। सतीश सिकरवार ने वीडियो जारी कर सभी को आश्वस्त किया कि वे ठीक हैं और उन सबके बीच में ही हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार खाटू श्याम दरबार में हाजिरी लगाने गए थे। जब वे वहां से लौट रहे तो मुरैना के देवरी गांव के पास उनका वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सतीश सिकरवार व उनके साथ के लोग सुरक्षित बच गए। लेकिन इस हादसे की खबर पाकर कांग्रेस नेताओं, समर्थकों व उनके परिवार के लोगाें को चिंता हुई। लेकिन सतीश सिरकवार ने वीडियो जारी किया और उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वे सुरक्षित हैं। हालांकि लोग यह जानने के लिए जुट गए कि दुर्घटना कैसे हुई।