Gwalior Accident News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। तेज रफ्तार आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंसकर रह गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह बुरी तरह से फंसा हुआ था। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित गोलू होटल के सामने बीती रात करीब 12बजे की है ड्राइवर को दर्द से देखकर पुलिस अफसर और जवानों ने तुरंत आस-पास के होटल स्टाफ की मदद ली और एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला। पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीरसिंह कुशवाह ने बताया कि गोलू होटल के सामने शुक्रवार की रात करीब11.30 बजे दो ट्रक आपस में भिड़ गए। जिसमें ट्रक क्रमांक एनएल 011एर 8807 का चालक ट्रक की केबिन में फंस गया। मामले का पता चलते ही एसआई अजय सिंह सिकरवार व पुलिस टीम को मौके पर पहुंचाया तो पता चला कि चालक टक्कर लगने से स्टेयरिंंग से दबा हुआ है और घायल होने के कारण ब्लीडिंग हो रही थी। काफी प्रयास करने के बाद भी जब वह नहीं निकाला जा सका तो तुरंत ही पास के होटलों का स्टॉफ बुलवाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल को निकाला जा सका। घायल चालक ने अपना नाम रामदयाल पुत्र तुलाराम शर्मा निवासी शिवपुरी बताया। घायल चालक को तुरंत हो पुलिस उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रैक्टर भी बुलवाया था, नहीं आया काम
केबिन में फसे पायल को निकालने के लिए पुलिस ने पहले ट्रैक्टर को भी बुलाया। लेकिन ट्रैक्टर से स्टेयरिंग खिच नहीं रहीउ थी। उल्टा घायल चालक पर दवाब पड़ रथा था। जिसके बाद पुलिस ने स्टेरिंग को लोगों की मदद से पीछे की और ड्रायवर को बाहर निकाला। डॉक्टरों का वाहन थाया कि घायल के शरीर से खून निकल गया। समय रहते पुलिस ने उसे उपचार के लिए नहीं लाती तो उसकी जान जा सकती थी।