Gwalior Achaleshwar Mahadev News ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) प्राचीन व नगरवासियों की आस्था का केंद्र अचलेश्वर मंदिर के अधुरे पड़े निर्माण का कार्य फिर से शुरु हो गया है। राजस्थान से आये चार कारीगरों ने झरोखों के लिये पत्थर तराशने का कार्य शुरु कर दिया है। 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही शुरु पूर्ण हो गया है। दस प्रतिशत कार्य शेष रह गया है। कारीगर शोभाराम ने बताया कि पहले झरोखों का निर्माण किया जाएगा। अगले महाशिवरात्रि है। जबकि निर्माण कार्य निरंतर चलने पर चार माह से अधिक समय लगेगा। निर्माण कार्य से फिर से शुरु होने से श्रद्धालुओं को उम्मीद बंधी है कि जल्द ही अचलनाथ का मंदिर भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो जाएगा।
भंग न्यास की पहल पर कान्टेक्टर ने राजस्थान से कारीगर बुलाकर पत्थरों को तराशने का कार्य से फिर से शुरु करा दिया है। कान्टेक्टर जगदीश मित्तल के अनुसार शेष बचे निर्माण कार्य में 30 लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी। न्यास के पूर्व सदस्यों के आश्वासन पर यह निर्माण कार्य से फिर से शुरु किया गया है। वर्तमान में न्यायालय के आदेश पर मंदिर संचालन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के हाथों में हैं। मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठाये गये थे। मंदिर के दिव्य एवं भव्य निर्माण के लिये 2017 में तीन करोड़ 11 लाख रुपये में ठेका दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर न्यास भंग होने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के कारण निर्माण कार्य अधर में लटक गया था।
आइसीएएस का दीक्षांत समारोह आज
इंडियन काॅउन्सलिंग एंड एस्ट्रोलोजीकल साईंस ,ग्वालियर चेप्टर तथा जय गणपति ज्योतिष संस्थानम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में दीक्षांत समारोह रविवार को प्रातः 10 बजे से होटल राॅयलइन, सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम म आये ज्योतिष विद्वानों के व्याख्यान होगें । आइसीएएस ग्वालियर चेप्टर से उत्तरीण शिक्षार्थीयों को प्रमाणपत्र दिये जाएगें । उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.ए.बी.शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष,आईकास , विशिष्ट अतिथि किशोर कान्याल, आयुक्त, नगर निगम ग्वालियर , डाॅ पी.के.जैन, प्राचार्य,आर.एच.डब्लू.टी.ग्वालियर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव राज्यसभा , नई दिल्ली करेेगें ।उपरोक्त जानकारी I संस्था के अघ्यक्ष प्रमेन्द्र चतुर्वेदी एवं उपाध्यक्ष के.के.चतुर्वेदी दी।