
Gwalior Adultration News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में सेहत से खिलवाड़ धड़ल्ले से चल रहा है। पहले रंग मिले मसाले और अब जंग लगे टीनों में तेल-रिफाइंड की पैकिंग मिली है। इसके साथ ही खुद का ब्रांड होते हुए भी नमकीन प्रतिष्ठान संचालक ऐसी ब्रांडों का नमकीन पैक कर बेच रहे थे जिनका अस्तित्व ही नहीं है। सीधी बात यह फर्जी ब्रांड के नमकीन बेचे जा रहे थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को नमकीन,तेल और पिसाई केंद्रों पर जाकर औचक छापेमारी की। दो लाख रूपए से ज्यादा कीमत का तेल-रिफाइंड जब्त किया गया और चालीस हजार का फर्जी ब्रांड का नमकीन भी पकड़ा गया। टीम ने सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है।
यहां यह बता दें कि नईदुनिया ने शुक्रवार हर बाजार में मिलावट और शिकायतों के इंतजार में अफसर,खाद्य सुरक्षा विभाग पर सवाल खड़े करते हुए मुददा उठाया था। इसके बाद शुक्रवार काे ही अधिकारी सतर्क हो गए और तत्काल बाजारों में ऐसी फर्माें पर कार्रवाई करने निकले जिनके यहां ज्यादा बिक्री होती है और नामचीन हैं। खाद्य अधिकारियों की टीम में दल प्रभारी लोकेंद्र सिंह, निरूपमा शर्मा, अवनीश गुप्ता व महेंद्र सिंह शामिल रहे।
महेश फूड प्रोडक्ट हनुमान चौराहा प्रोपराइटर महेश गोयल की रूचि ब्रांड नमकीन खुद का है। यहां खुद का ब्रांड होते हुए भी दूसरे गैर रजिस्टर्ड ब्रांड के नमकीन पैक किए जा रहे थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को यहां रजवाड़ा नमकीन मिक्सचर, गोलू के नमकीन, अग्रवाल के नमकीन, संजय के प्रसिद्व नमकीन नाम से पैकिंग की जा रही थी। इन पैकेटों पर संजय कुमार एंड ब्रदर्स इंडिया अंकित था। इस प्रकार के चार सौ पैकेज जब्त किए गए जिनकी कीमत चालीस हजार के लगभग है। यहां नमकीन व बूंदी के सैंपल लिए गए।
मनीष ट्रेडिंग कंपनी हारकोटा सीर, गिरवाई प्रोपराइटर मनीष वलेचा की एमटीसी ब्रांड है। यहां यहां पुराने जंग लगे टीनों में सरसों का तेल व रिफाइंड की पैकिंग की जा रही थी। एमटीसी ब्रांड सरसों तेल साढ़े चार सौ ग्राम पैकिंग, साढ़े तेरह किलो के टीन से सरसों तेल व पंद्रह किलो टीमन से रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैंपल लिए गए। यहां कुल 110 नग जब्त किए गए जिसकी कुल कीमत दो लाख 17 हजार रूपए है।
-हरीओम फ्लोर मिल,बाराघाटा ग्वालियर प्रोपराइटर राजकुमार भाटिया के यहां भाटिया ब्रांड लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर व हल्दी पाउडर के तीन सैंपल लिए गए।
-मदन नमकीन एवं गजक भंडार हनुमान चौराहा ग्वालियर प्रोपराइटर मदन मोहन शर्मा के यहां से लाल मिर्च पाउडर, रिफाइंड सोयाबीन एवं बेसन के नमूने लिए।