Gwalior Ahmedabad Flight: 24 से ग्वालियर-अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन चलेगी। मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को स्पाइ जेट की फ्लाइट आएगी। अहमदाबाद से 9:25 बजे ग्वालियर लिए उड़ान भरेगी।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Sun, 13 Dec 2020 10:30:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Dec 2020 10:53:14 AM (IST)

Gwalior Air Connectivity : ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर में हवाई सेवाओं के विस्तार का सिलसिला शुरू हाे गया है। इसके तहत ग्वालियर से अब अहमदाबाद के लिए एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। स्पाइस जेट कंपनी 24 दिसंबर से ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच हवाई सेवा शुरू करने वाली है। जिसका लाभ अंचल के निवासियाें काे मिलेगा।
यह फ्लाइ हफ्ते में तीन दिन चलेगी। मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को स्पाइ जेट की फ्लाइट आएगी। अहमदाबाद से 9:25 बजे ग्वालियर लिए उड़ान भरेगी। ग्वालियर 10:30 बजे पहुंचे गी। इसके बाद ग्वालियर से 11 बजे उड़ान भरेगी और अहमदाबाद में 1:10 बजे पहुंचेगी। 24 दिसंबर से 27 मार्च 2021 तक चलेगी। अहमदाबाद की फ्लाइट को लेकर मांग की जा रही थी। ग्वालियर से काफी ट्रेफिक भी है। ग्वालियर से बस व ट्रेन से जाने पर काफी वक्त लगता है। इस कारण हवाई जहाज की मांग की जा रही थी। ग्वालियर से अहमदाबाद के बीच काफी व्यापारिक गतिविधियां संचालित है।
ये फ्लाइट अब तक नहीं हुई शुरू : ग्वालियर से हैदराबाद ताे फ्लाइट आ रही है, लेकिन ग्वालियर आैर जम्मू के बीच संचालित हाेने वाली फ्लाइट अब तक शुरू नहीं हाे सकी है। एेसे में माता वैष्णाे देवी के दर्शनाें के लिए जाने वाले श्रद्धालुआें काे खासी निराशा हुई है। इसके अलावा नई दिल्ली-ग्वालियर-इंदाैर के बीच संचालित हाेने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट भी लॉकडाउन के बाद से अब तक शुरू नहीं हाे सकी है। इस फ्लाइट के शुरू हाेने से ग्वालियर सीधे मुंबई तक एयर कनेक्टिविटी तक जुड़ जाता है। लंबे समय से इस फ्लाइट का संचालन शुरू करने की मांग भी उठ रही है।