Gwalior Air Connectivity News: नया एयर टर्मिनल: एएआइ की टीम का इंतजार, दिल्ली स्तर पर होगी चर्चा
नए एयर टर्मिनल के लिए अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ग्वालियर आएगी, वीवीआइपी विजिट के बाद हाेगी बैठक।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Fri, 05 Feb 2021 12:45:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Feb 2021 12:45:28 PM (IST)

Gwalior Air Connectivity News: वरूण शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। नए एयर टर्मिनल के लिए अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ग्वालियर आएगी। यह टीम नए टर्मिनल के लिए जमीन से लेकर एयर स्ट्रिप व सभी जरूरी सुविधाओं का मुआयना करेगी। वहीं इसके लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी पत्र लिख चुके है। नए टर्मिनल को लेकर एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। एयर टर्मिनल के प्रस्ताव में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी संपर्क किया है। उन्होंने समय मिलते ही इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र स्तर पर चर्चा करने की बात भी कही है। उधर अब एडीएम किशोर कान्याल काे सीइओ जिला पंचायत बनाए जाने के कारण भी देरी हो सकती है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट को अभी तक एडीएम कान्याल ही कॉर्डिनेट कर रहे थे। अब अफसरों ने दिल्ली स्तर पर दोबारा चर्चा करने की जानकारी दी है।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर से बोइंग सेवा शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी काफी समय से जारी है। इसके लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी बिंदुओं पर विचार किया था। बैठक के दौरान सांसद ने एयरपोर्ट अथॉरिटी प्लानिंग डायरेक्ट्रेट की टीम ग्वालियर बुलाने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से बात करने का आश्वासन दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वीवीआइपी विजिट के बाद एयरपोर्ट विस्तार को लेकर दोबारा एक बैठक की जाएगी। इस बैठक में प्लान को गति दी जाएगी।