-ग्वालियर से पुणे हवाई सेवा को लेकर डिमांड बढ़ी, एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा-चलाने की जल्द तैयारी
-सांसद और चैंबर-कैट उठा चुके हैं मांग
Gwalior Air Service News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर को एक उड़ान जल्द मिल सकती है। यह ग्वालियर और पुणे के बीच हवाई सेवा होगी जो पहले भी चल चुकी है लेकिन यात्री संख्या कम मिलने के कारण बंद हो गई थी। अब पुणे हवाई सेवा को लेकर दोबारा डिमांड हुई है इसी कारण एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर तैयारी कर हामी दे दी है। अब हवाई सेवा कंपनी के प्रस्ताव का इंतजार है जिसके बाद तत्काल सेवा शुरू कर दी जाएगी। ग्वालियर से पुणे को लेकर एयर ट्रैफिक का सर्वे भी हो चुका है जिसमें अच्छा रिस्पांस मिलने की संभावना है। पुणे सेवा को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित व्यापारिक संगठन लगातार मांग करते आ रहे हैं। वहीं नए एयर टर्मिनल की एप्रोच रोड के लिए प्रशासन से एयरपोर्ट प्रबंधन ने सहयोग मांगा है।
यहां यह बता दें कि ग्वालियर से लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। हाल ही में मुंबइ के लिए इंडिगो हवाई सेवा कंपनी ने एयरबस की शुरूआत की है जिसका रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। इसके अलावा दूसरे शहरों के लिए भी एयरबस की सेवा शुरू हो सकती है। पुणे और जयपुर के लिए भी ग्वालियर से पहले सीधी हवाई सेवा थी लेकिन यात्री संख्या कम मिलने के कारण सेवाओ को बंद कर दिया गया। पुणे सेवा चलने के दौरान पुणे एयरपोर्ट पर काम चलना बताया गया था जिसके कारण हवाई सेवा कुछ दिन स्थगित हुई इसके बाद फिर वह आगे नहीं चल सकी। कारण सामने आया कि यात्री संख्या कम होने के कारण संचालन नहीं किया जा सका।
पुणे: व्यापार से लेकर नौकरीपेशा तक का आवागमन
पुणे व ग्वालियर के बीच हवाई सेवा को लेकर एयर ट्रैफिक ठीक मिल सकता है इसके पीछे अलग अलग कारण हैं। पहले भी हवाई सेवा कंपनी की टीम सर्वे कर चुकी है। यहां ग्वालियर से व्यापारिक लिहाज से पुणे अहम है और कारोबारी आए दिन पुणे आते जाते हैं और माल का भी आवागमन होता है। इसके बाद नौकरीपेशा लोग क्योंकि पुणे में आइटी कंपनियों से लेकर अलग अलग वर्ग की बड़ी कंपनियां है इसी कारण पुणे की हवाई सेवा शुरू होने से यहां भी रिस्पांस अच्छा मिल सकता है।
सांसद ने लिखे थे पत्र
सांसद विवेक शेजवलकर ने पुणे हवाई सेवा को लेकर नागरिक उडडयन मंत्री को पत्र लिखे थे जिसमें बताया था कि पुणे की हवाई सेवा की जरूरत है और यहां से बड़ी संख्या में अलग अलग वर्ग के लोग आते जाते हैं। पुणे काफी दूर है इसी कारण हवाई सेवा से सफर आसान होगा और ग्वालियर के विकास में प्रगति होगी।
एप्रोच रोड: प्रशासन से मांगा सहयोग
नए एयर टर्मिनल की एप्रोच रोड को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रशासन को पत्र लिखा है। इस पत्र में बताया है कि टू-वे जो रोड बनेगी उसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाना है और राजस्व विभाग इसमें सहयोग करे। अब जल्द प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर सकता है।
कथन
ग्वालियर से हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो यह प्रयास किए जा रहे हैं। अब पुणे हवाई सेवा को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, इसको लेकर प्रबंधन तैयार है। हवाई सेवा कंपनी से प्रस्ताव मिलते ही जल्द इसे शुरू कर दिया जाएगा। डिमांड बढ़ रही है।
अर्पित अग्रवाल, डायरेक्टर, एयरपोर्ट