Gwalior Anti Mafia Campaign: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला प्रशासन ने एंटी माफिया मुहिम के तहत शनिवार को सिर्फ दिखावे की कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने सिटी सेंटर स्थित होटल सेंट्रल पार्क के कब्जे से एक करोड़ कीमत की 11 बिस्वा जमीन को मुक्त कराने के लिए बाउंड्री पर हथौड़े चलाकर गिनती की ईंटें गिरा दीं, जबकि आम आदमी के अतिक्रमण पर प्रशासन ने जेसीबी तक चलाई है आैर महल जैसे मकानों को जमींदोज किया है। इससे प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
महलगांव के सर्वे क्रमांक 640 पर नौ बिस्वा जमीन पर जीडीए का पार्क था। दो बिस्वा जमीन पर नाला था। कांग्रेस नेता अशोक सिंह के होटल ने इस 11 बिस्वा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था। नाले को पाटकर क्षेत्रफल बढ़ा लिया था। 11 बिस्वा जमीन पर मैरिज गार्डन बना लिया था और चारों ओर से बाउंड्री भी करा दी थी। जमीन के कब्जे की काफी शिकायतें हुई, लेकिन होटल संचालक के रसूख के आगे प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर सका। एंटी माफिया अभियान के तहत यह जमीन चिन्हित की गई। शनिवार को तहसीलदार कुलदीप दुबे अमले के साथ वहां पहुंचे। मजूदरों ने दीवार पर हथौड़े चलाकर गिनती की ईंटें गिराईं।
ऐसे की रस्म अदायगी
-प्रशासन की टीम दोपहर में घन व हथौड़े के साथ पहुंची। पार्किंग की ओर से एक दीवार खड़ी थी। इस दीवार को आधा तोड़ा गया।
- दूसरी दीवार किचन के पास थी। इस दीवार को भी आधा ही गिराया गया।
- पार्क व नाले की जमीन को अपने कब्जे में रखने के लिए चारों ओर से एक मंजिला बाउंड्री थी। इस बाउंड्री को प्रशासन ने हाथ तक नहीं लगाया, यानी होटल की सुरक्षा पूरी बरकरार है।
- नईदुनिया संवाददाता ने रात में प्रशासन की कार्रवाई की पड़ताल की तो स्थित ऐसी थी कि अगर होटल संचालक अतिक्रमण कर रखी जमीन पर कोई कार्यक्रम करना चाहे तो वह आसानी से कर सकता है, क्योंकि पार्क में तैयार किए गए गार्डन को नहीं छुआ, जबकि बाउंड्री को पूरी तरह से तोड़कर मैदान कराना था।
- पीछे के गेट पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया, लेकिन इस पार्क में आम आदमी नहीं पहुंच सकता। स्थिति ऐसी दिख रही है कि प्रशासन रस्म अदायगी करने गया था।
लाखों रुपये कमाए सरकारी जमीन सेः इस गार्डन पर लंबे समय से अतिक्रमण है। प्रशासन के अधिकारी भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि कब इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। 11 बिस्वा जमीन पर लंबे समय से शादियां समारोह आयोजित हो रहे थे। सरकारी जमीन पर शादियां कराकर होटल संचालक ने लाखों रुपये की कमाई की है।
वर्जन-
बाउंड्री तोड़कर उसे खराब नहीं करना था। होटल की ओर से नई बाउंड्री उठाकर उसे बंद कर दिया जाएगा। पार्क को जनता के लिए खोला जाएगा। तहसीलदार से इस संबंध में रिपोर्ट भी ली थी।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर