-निजी विमान कंपनी मार्च के अंत में शुरू करेगी धर्मशाला के लिए हवाई सेवा
-टूरिस्ट स्पाट के लिए ग्वालियर से आने लगी डिमांड
Gwalior Aviation News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। टूरिस्ट और धार्मिक स्पाट पर हवाइ सेवाओं से सफर करने का रूझान ग्वालियर से सामने आया है। यही कारण है कि निजी विमान कंपनी मार्च के अंत में ग्वालियर से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा की शुरूआत कर रही है। लंबी दूरी के इस स्पाट के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद सफर आसान हो जाएगा और यात्री भी मिलेंगे। अभी ट्रेन और सड़क मार्ग से समय बहुत ज्यादा लगता है। धर्मशाला के साथ ही निजी विमान कंपनियों का फोकस अब टूरिस्ट स्पाट और धार्मिक स्पाट पर ज्यादा है। इसके लिए शहर के हवाई सेवा को उपयोग करने वाले विभिन्न वर्गाें से विमान कंपनियों की सेल्स टीम संपर्क में हैं। ग्वालियर से ऐसे कई संभावित शहरों के नाम चल रहे हैं, जहां एयर कनेक्टिविटी होने के बाद अच्छा रिस्पांस मिलेगा।
ज्ञात रहे कि ग्वालियर से हवाई सेवाओं के शुरू होने के बाद से लगातार अच्छा रिस्पांस ही मिल रहा है। बीच में कोरोना काल के समय में जरूर यात्री संख्या कम हो जाने के कारण सेवाएं नियमित नहीं हो सकीं थीं लेकिन अब तीसरी लहर खत्म होने के बाद विमान सेवाएं पटरी पर आ गई हैं। अभी स्पाइस जेट कंपनी की छह शहर और इंडिगो विमान सेवा कंपनी की एक हवाई सेवा संचालित है। अब मार्च में धर्मशाला के लिए और नई सेवा जुड़ जाएगी।
डायनेमिक फेयर में पहले बुकिंग पर फायदा
विमान सेवा कंपनियां डायनेमिक फेयर सिस्टम पर सेवा दे रही हैं। इसमें ऐसा होता है कि जो जितना पहले सीट की बुकिंग करेगा उसे कम किराया लगेगा और इसके बाद किराया सीटें बुक होने के हिसाब से बढ़ता चला जाएगा। जितनी कम सीटें बचेंगी उतना ज्यादा किराया होगा। इसी कारण सबसे ज्यादा यात्री संख्या वाली बेंगलुरू हवाई सेवा के लिए भी डायनेमिक फेयर लागू है।
समर शेडयूल भी होगा लागू
हवाई सेवाओं का समय भी अब जल्द बदलने की तैयारी है। सर्दियों का मौसम विदाई की ओर है और अब गर्मियों के लिए नया शेडयूल तैयार किया जा रहा है। हवाई सेवा का समय इस तरह सेट किया जाएगा जिससे सुबह से लेकर शाम स्टाफ ज्यादा रहने के दौरान ज्यादा मूवमेंट हो सके। विमान कंपनियों की ओर से बदले चार्ट का शेडयूल पहले एयरपोर्ट अथारिटी को दिया जाता है और स्वीकृति मिलने के बाद ही लागू होता है।
धर्मशाला के लिए मार्च अंत में हवाई सेवा की शुरूआत कर दी जाएगी। ग्वालियर के विभिन्न सेक्टर से इसको लेकर डिमांड है, यह बड़ा टूरिस्ट स्पाट है और यहां जाने वालों की संख्या भी ठीक है। सेल्स-ब्रांडिंग टीम लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं। हवाई सेवाओं के उपयोग करने वाले वर्ग के साथ साथ दूसर सेक्टर में भी कम्युनिकेशन किया जा रहा है।
फराज सिद्वीकी, स्पाइस जेट कंपनी