-ग्वालियर से आठ शहरों के लिए है हवाई सेवा
Gwalior Aviation News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर से आठ शहरों के लिए चलने वाली हवाई सेवा में अब आधे यात्री ही मिल रहे हैं। चालीस से साठ फीसद औसतन यात्री संख्या है। कंपनियों का मानना है कि अभी बच्चों की स्कूलों की छुटटियां नहीं लगी हैं इसलिए लोग बाहर घूमने कम जा रहे हैं। वहीं कारोबार और नौकरी पेशा जो निर्धारित रूटीन के तहत आते जाते हैं,ऐसे यात्रियों का ट्रैफिक पहले जैसा ही है। बेंगलुरू शहर के लिए सबसे ज्यादा हवाई यात्री संख्या रहती है, जो अभी भी बरकरार है। वहीं नए शहरों को भी जोड़ने की तैयारी है लेकिन अभी एयर ट्रैफिक की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद प्लानिंग फायनल की जाएगी। बेंगलुरू के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग चल रही है।
ग्वालियर से आठ शहरों के लिए चलने वाली हवाई सेवा में अभी दो कंपनियां शामिल हैं। इसमें एक निजी कंपनी छह शहरों के लिए हवाई सेवा चलाती है और दूसरी के पास दो शहर हैं। अब नए शहरों को जोड़ने को लेकर तैयारी चल रही है। कंपनियों की मार्केटिंग टीमों के सदस्य अलग अलग वर्ग के लोगों से संपर्क में हैं। वर्तमान में जिन शहरों के लिए हवाई सेवा है,उनमें यात्री संख्या पचास फीसद से ज्यादा रहना जरूरी है, इससे पहले भी कम यात्री संख्या के कारण हवाई सेवा बंद हो चुकी हैं।
अभी इन शहरों के लिए फ्लाइट व समय
आगमन
हैदराबाद से ग्वालियर: आठ बजकर तीस मिनट
चेन्नई से ग्वालियर: आठ बजकर पचास मिनट
अहमदाबाद से ग्वालियर: नौ बजे
जम्मू से ग्वालियर: दोपहर एक बजकर पचास मिनट
बेंगलुरू से ग्वालियर: शाम चार बजकर पंद्रह मिनट
मुंबई से ग्वालियर: शाम पांच बजकर दस मिनट
इंदौर से ग्वालियर:बारह बजकर बीस मिनट
प्रस्थान
ग्वालियर से हैदराबाद: आठ बजकर पचास मिनट
ग्वालियर से जम्मू: नौ बजकर दस मिनट
ग्वालियर से बेंगलुरू: नौ बजकर तीस मिनट
ग्वालियर से चेन्नई: दो बजकर दस मिनट
ग्वालियर से अहमदाबाद: चार बजकर पेंतालिस मिनट
ग्वालियर से मुंबई: पांच बजकर तीस मिनट
ग्वालियर से इंदौर: बारह बजकर चालीस मिनट
ग्वालियर से दिल्ली: तीन बजकर पचपन मिनट
पहले नंबर पर बेंगलुरू
-पहले नंबर पर बेंगलुरू के लिए हवाई यात्री हैं
-दूसरे नंबर पर हैदराबाद के लिए यात्री मिल रहे हैं।
-इसके बाद अन्य शहर आगे पीछे चलते हैं।
स्कूली बच्चों की छुटटियां लगते ही बढ़ेंगे यात्री
हवाई सेवा कंपनियों के अनुसार अभी स्कूली बच्चों के स्कूल चालू हैं और परीक्षाएं भी चल रही हैं। स्कूल बंद होते ही लोग परिवार के साथ ट्रिप की प्लानिंग करते हैं और हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ती है। वहीं अभी गर्मी भी तेज है इस कारण लोग असुविधा से बचने के लिए कम आवागमन कर रहे हैं। जरूरी काम वाले यात्री ही जा रहे हैं।
सिंगल पीस बैग ही फ्लाइट में साथ रहेगा
हाल ही में नए नियम के अनुसार अब सिंगल पीस बैग ही फ्लाइट में साथ रखा जा सकेगा। अभी तक एक दो हैंड बैग लेकर यात्री फ्लाइट में बैठ जाते थे लेकिन अब बदलाव कर दिया गया है। इसको लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी रूटीन चेकिंग के तहत दूसरे बैग को लगेज सामान में रखवा दिया जाता है।
कथन
फ्लाइटों में अभी चालीस से साठ फीसद ही यात्री मिल रहे हैं। अभी स्कूलाें की छुटटी नहीं लगी हैं,जिस कारण बाहर जाने वाली यात्री प्लान नहीं बना रहे हैं। बेंगलुरू के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग है।
फराज सिद्वीकी, अधिकारी,निजी हवाई सेवा कंपनी