Gwalior Bharat Darshan Train News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा अयोध्या, काशी कारीडोर, गंगासागर और जगन्नाथपुरी के लिए आगरा से संचालित की जा रही भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन सात और 22 मार्च 2022 को ग्वालियर आएगी।
इन सभी धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए आठ स्टेशनों से ट्रेन में बैठने की सुविधा दी जा रही है, जिसमें ग्वालियर भी शामिल है। आइआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सात मार्च को भी भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों को जगन्नाथपुरी एवं गंगासागर जैसे प्रमुख स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए अब लगातार दूसरी बार 22 मार्च को भी इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसका किराया 9450 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। इसमें भोजन के अलावा बस और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी होगी। इस ट्रेन के जरिए अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), वैद्यनाथ मंदिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मंदिर एवं कोणार्क मंदिर, गया में विष्णुपाद मंदिर आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन किए जा सकते हैं। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या से उपलब्ध होगी।
जीएम आ रहे ताे अफसर ढूंढने लगे स्टेशन पर कमियांः उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के आगामी तीन मार्च के ग्वालियर निरीक्षण को देखते हुए अब रेलवे के स्थानीय अफसरों को यात्री सुविधा की कमियों की याद आई है। स्थानीय अधिकारी अब अपने कार्यालयों से निकलकर प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में निरीक्षण कर कमियां ढूढ़ रहे हैं। सोमवार को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने प्लेटफार्म क्रमांक एक से चार तक निरीक्षण कर कमियों को ढूंढा। जहां कमियां नजर आईं, उसके फोटो खींचकर संबंधित अफसरों को भेजे गए। एईएन अंकुर गुप्ता ने सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और पोर्च व प्लेटफार्म पर टूटी टाइल्स बदलने के निर्देश दिए। ये टाइल्स कई महीनों से टूटी पड़ी हैं, लेकिन अब अफसरों को इन्हें ठीक कराने की सुध आई है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर पुताई की जा रही है, वहीं बिजली के तारों को भी शिफ्ट किया जा रहा है।
डीआरएम ने धौलपुर से किया विंडो निरीक्षणः मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष रविवार की रात ही झांसी से धौलपुर पहुंच गए। सोमवार को उन्होंने हेतमपुर से झांसी तक के बीच पड़ने वाले सभी छोटे स्टेशनों के साथ पुलों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी से ग्वालियर होते हुए झांसी वापस लौट गए। इस दौरान रेलवे का अमला पूरी तरह से चौकन्ना नजर आया।