Gwalior Blackmail News: व्यवसायी का वाट्सएप पर बनाया न्यूड वीडियो, किया ब्लैकमेल
फेसबुक पर आई युवती की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट एसेप्ट करते ही एक व्यवसायी से युवती चेटिंग करने लगी और उसका वॉटसएप नंबर ले लिया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 02 Oct 2021 05:19:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Oct 2021 05:19:05 PM (IST)

Gwalior Blackmail News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। फेसबुक पर आई युवती की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट एसेप्ट करते ही एक व्यवसायी से युवती चेटिंग करने लगी और उसका वॉटसएप नंबर ले लिया। वॉटसएप नंबर मिलते ही युवती व्यवसायी से बातचीत करने लगी और दोस्ती कर उनका न्यूड वीडियो बना लिख। घटना गोला का मंदिर इलाके के हनुमान नगर की है। इसके बाद युवती व दोस्त व्यवसायी को ब्लेकमेल में पांच हजार रुपए की मांग की। एक बार रुपए देने के बाद बदमाशों ने उससे बढ़ी रकम की मांग करने लगे और रुपए न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगे। ब्लेकमेलरों से परेशान व्यवसायी साइबर क्राइम पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
हनुमान नगर में चालीस में वर्षीय व्यवसायी रहतेकारोबार है। दो दिन पहले उनके फेसबुक पर अजलो अग्रवाल नामक युवती की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही अंजली ने उनसे बॉटसएप नंबर मांगा और बातचीत शुरू कर दो और दोस्ती का ऑफर दिया। जिसे व्यवसायी ने स्वीकार कर लिया और कुछ ही देर बाद युवती ने बीड़ियों कर व्यवसायों का वीडियो बना लिया।
कुछ ही मिनट में भेजा वीडियो
आरोपितों ने बातचीत होने के कुछ ही देर बाद व्यवसायी का न्यूड वीडियो उनके मोबाइल पर भेज दिया। युवती ने उनसे साढ़े पांच हजार रुपए की मांग की, जिसे पूरा करने के बाद एक युवक का कॉल आया और खुद को यू ट्यूब अफसर बताते हुए 12 हजार पांच सौ की मांग की और इसके अगले ही दिन क्राइम ब्रांच दिल्ली के नाम से कॉल आया और उससे पैसों की मांग की परेशान व्यवासी साइबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की है। साइबरसेल ने व्यवसायों की शिकायत पर मामलेकी जांच शुरू कर दी है।