नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर के बहुचर्चित हुंडी कांड में शामिल सट्टेबाज मोनू डबरा उर्फ रितेश गुप्ता का एक और कांड उजागर हो गया है। मोनू डबरा ने डबरा के ठेकेदार मनोज शर्मा के साथ मिलकर पहले इंदौर के कारोबारी को नीलामी में खरीदी गई जमीन बेचने का झांसा देकर ठगा। जब कारोबारी ने रुपये वापस करने की बात कही तो खुद को ग्वालियर का बाहुबली और रसूखदारों से संबंध बताते हुए कारोबारी को अपहरण तक की धमकी दे डाली।
धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज
इस मामले में इंदौर के लसूड़िया थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर माेनू डबरा और मनोज शर्मा पर दर्ज की गई है। यह मामला सामने आने के बाद ग्वालियर के कारोबारी दोबारा से हुंडी कांड की जांच को लेकर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव से मिलकर जांच नए सिरे से कराने की मांग करने की तैयारी की है। इस मामले की जानकारी भी कारोबारियों ने इंदौर पुलिस से ली। कारोबारियों का कहना है- मोनू को अब तक बचाने के ही प्रयास किए जा रहे हैं, अब यह मामला भी सामने आने से उसका असली चेहरा सामने आ गया है।
खुद को बताता था ठेकेदार
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत निपानिया स्थित आशीर्वाद विला में रहने वाले महेंद्र दिवाकर कंस्ट्रक्शन कारोबारी हैं। उनकी मुलाकात ग्वालियर के रहने वाले मनोज शर्मा से हुई। मनोज खुद को ठेकेदार बताता था। उसने बताया कि उसे राजस्व विभाग से जमीन खरीदी है। नीलामी में यह जमीन उसने खरीदी है। इस जमीन का सौदा उसने महेंद्र दिवाकर से कर दिया।
सवा करोड़ लेकर किया अनुबंध
महेंद्र से सवा करोड़ रुपये भी ले लिए। सवा करोड़ रुपये लेकर अनुबंध कर लिया, लेकिन इसके बाद जमीन की कीमत जब बढ़ गई तो इसका सौदा हुंडी कांड में शामिल ग्वालियर के सट्टेबाज मोनू डबरा उर्फ रितेश गुप्ता से कर दिया। जब यह महेंद्र को पता लगा तो उसने टोका। इसके बाद तो मनोज और मोनू उर्फ रितेश उन्हें धमकाने लगे। इन लोगों ने खुद को ग्वालियर का बाहुबली बताया। महेंद्र से कहा कि अगर पुलिस से शिकायत भी की तो कुछ नहीं होगा, क्योंकि प्रदेश के बड़े रसूखदारों से उसका संपर्क है। महेंद्र ने इसकी शिकायत लसूड़िया थाने में की। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है।
कारोबारी से बोला मोनू - ग्वालियर में जुए और सट्टे का कारोबार चलता है, पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पाती:
माेनू गुप्ता और नामदेव कंस्ट्रक्शन के संचालक मनोज शर्मा पर एफआइआर दर्ज कराने वाले महेंद्र दिवाकर ने एफआइआर में लिखवाया है कि आरोपित खुद को ग्वालियर और भिंड का बाहुबली बताकर उसके आफिस में ही उसे धमकाने लगे। उसे धमकाया कि उसके हाथ-पैर तुड़वा दिए जाएंगे,पूरे परिवार को खत्म करा दिया जाएगा। उससे कहा कि ग्वालियर में जुए और सट्टे का कारोबार चलता है, पुलिस हमारे साथ ही उठती-बैठती है। वो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाते तो दूसरे जिले की पुलिस ग्वालियर में क्या बिगाड़ लेगी।
जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में ग्वालियर के रहने वाले मोनू उर्फ रीतेश गुप्ता और मनोज शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इनकी तलाश की जा रही है।
तारेश सोनी, टीआई, थाना लसूड़िया इंदौर
कारोबारी बोले- मुख्यमंत्री से मिलकर अब करेंगे मांग, सीबीआई को सौंपा जाए हुंडी कांड वाला मामला