Gwalior BSF News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश के चार राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधित समस्याओं की शिकायत एवं उनके निवारण के लिए एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश में 5 मई को किया जाएगा।
इस राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत में उप कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल अकादमी दिनेश कुमार शर्मा को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल के पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगी राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत के संबंध में किसी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए नोडल आफिसर को मोबाइल नंबर 7976043259 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कार्मिक अपनी समस्याएं लिखित रूप से मोबाइल नंबर पर प्रेषित कर सकते हैं। सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पीएडीसीपीएओसीपीपीसी एवं भारतीय स्टेट बैंक की पेंशन वितरण शाखा के प्रतिनिधि इस राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत में उपलब्ध होगें। मोबाइल नंबर पर 04 मई से पहले शिकायत भेजना होंगी, जिससे उचित कार्रवाई हो सकेगी। इस राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयाेजन पेंशनभाेगी एवं पारिवारिक पेंशन भाेगी लाेगाें की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य रूप से किया गया है।
कोर्ट ने युवती को पिता के सुपुर्द करने का दिया आदेशः हाई कोर्ट की एकल पीठ ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के बाद युवती को उसके पिता के सुपुर्द करने का आदेश दिया है। पिता ने यह कहते हुए हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी कि उसके बेटी को गब्तू खान ने बंधक बना लिया है। भिंड पुलिस ने युवती को बरामद कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया था। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद पिता को उसकी बेटी साैंपने के आदेश दिए हैं। पुलिस इसकी तलाश में दिल्ली भी गई थी, जिसका रिकार्ड हाई कोर्ट में पेश किया गया था।