ग्वालियर के कारोबारी के बैंक व क्रेडिट कार्ड से 4.50 लाख की ठगी, ट्रेन में चोरी हुआ था मोबाइल
चार्जिंग पर रखा उनका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। भूपेंद्र ने मोबाइल काफी खोजा, लेकिन नहीं मिला। उन्होंने सोचा कि दिल्ली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएंगे, लेकिन सुबह 10:30 बजे उनकी अमृतसर एक्सप्रेस से ग्वालियर की बुकिंग थी, इसलिए सीधे लौटने का फैसला किया। अमृतसर एक्सप्रेस से लौटते समय मथुरा स्टेशन के पास उनके दूसरे मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आने लगे।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 10:14:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 10:16:23 PM (IST)
साइबर अपराध।HighLights
- ग्वालियर के कारोबारी के बैंक व क्रेडिट कार्ड से 4.50 लाख की ठगी हुई।
- वैष्णो देवी से लौटते समय श्री शक्ति एक्सप्रेस से चोरी हुआ था मोबाइल।
- मथुरा स्टेशन के पास उनके दूसरे मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आने लगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बैंकों के बकाया रकम की वसूली का काम करने वाले ग्वालियर के कारोबारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर वैष्णो देवी दर्शन से लौटते समय ठगी का शिकार हो गए। श्री शक्ति एक्सप्रेस में सफर के दौरान पहले उनका मोबाइल चोरी हो गया, जिसे चोरों ने तुरंत इस्तेमाल कर उनके आईसीआईसीआई बैंक के खाते और क्रेडिट कार्ड से कुल 4.50 लाख रुपये निकाल लिए। घटना के बाद पीड़ित ने जीआरपी और एसएसपी से शिकायत कर मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंपने की मांग की है।
![naidunia_image]()
- दरअसल, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, मुरार उपनगर के एमएच चौराहे पर रहते हैं और उनकी खुद की कलेक्शन कंपनी है। वे एचडीएफसी बैंक की बकाया राशि की रिकवरी का काम करते हैं।
- कुछ दिन पहले वे दोस्तों के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। रविवार रात को वे श्री शक्ति एक्सप्रेस की सेकंड एसी कोच में जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
- दिल्ली पहुंचने से पहले सुबह करीब 10 बजे चार्जिंग पर रखा उनका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। भूपेंद्र ने मोबाइल काफी खोजा, लेकिन नहीं मिला।
- उन्होंने सोचा कि दिल्ली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएंगे, लेकिन सुबह 10:30 बजे उनकी अमृतसर एक्सप्रेस से ग्वालियर की बुकिंग थी, इसलिए सीधे लौटने का फैसला किया।
- अमृतसर एक्सप्रेस से लौटते समय मथुरा स्टेशन के पास उनके दूसरे मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आने लगे, जिनमें उनके खाते और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की जानकारी थी।
सात बार में निकाले गए रुपये
उनके बैंक खाते से पहले 10 हजार, फिर 21 हजार और उसके बाद 1.50 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से चार ट्रांजेक्शन में 51,650 रुपये, 82,545 रुपये, 15 हजार रुपये और 1.20 लाख रुपये खर्च कर दिए। ऐसा होने पर भूपेंद्र सिंह ने पहले जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दी फिर एसएसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और घटना का विस्तृत विवरण देते हुए मामले को साइबर क्राइम शाखा को सौंपने की मांग की।